जर्जर सड़क से लोगों को हो रही है काफी परेशानी

बेऊर मोड़ से जेल तक जानेवाली सड़क वर्षों से खराब है. इस रास्ते से हर दिन हजारों आम लोगों के साथ-साथ दर्जनों अधिकारियों और जेल से बंदियों को कोर्ट ले जानेवाली कई बसें गुजरती हैं, लेकिन इस सड़क को दुरुस्त कराने के लिए विभाग द्वारा अब तक पहल नहीं की गयी. सड़क की दशा देखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 6:41 AM
बेऊर मोड़ से जेल तक जानेवाली सड़क वर्षों से खराब है. इस रास्ते से हर दिन हजारों आम लोगों के साथ-साथ दर्जनों अधिकारियों और जेल से बंदियों को कोर्ट ले जानेवाली कई बसें गुजरती हैं, लेकिन इस सड़क को दुरुस्त कराने के लिए विभाग द्वारा अब तक पहल नहीं की गयी.
सड़क की दशा देखकर ऐसा लगता है कि इस इलाके में रहनेवाले लोग शहर नहीं बल्कि किसी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. खराब रास्ते के कारण हर दिन बाइक और साइकिलचालक गिरकर जख्मी होते हैं, जो विभाग को कोसते हैं. कई लोग तो कमर दर्द के शिकार हो गये हैं. बेऊर मोड़ से जेल की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है, फिर भी विभाग को मतलब नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पूजा भारद्वाज, बेऊर (पटना))

Next Article

Exit mobile version