लोकसभा के साथ ही हो विधानसभा का चुनाव
दुनिया का विशाल लोकतांत्रिक देश विकसित लोकतंत्र के रूप में समृद्धि का भी कारक बने तो संपूर्ण देश का विकास होगा. आगामी लोकसभा चुनाव मई में होनेवाले हैं. मेरे विचार से लोकसभा चुनाव का गठन छह माह बाद हो और 2020 में विभिन्न राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के साथ ही संपन्न कराने के बारे […]
दुनिया का विशाल लोकतांत्रिक देश विकसित लोकतंत्र के रूप में समृद्धि का भी कारक बने तो संपूर्ण देश का विकास होगा. आगामी लोकसभा चुनाव मई में होनेवाले हैं.
मेरे विचार से लोकसभा चुनाव का गठन छह माह बाद हो और 2020 में विभिन्न राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के साथ ही संपन्न कराने के बारे में सभी राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए.
लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बहुत से लोगों का समय, श्रम और पैसे की बचत होगी, क्योंकि सरकारी तौर पर तो पैसे खर्च होते ही हैं, राजनीतिक दल भी खर्च करते हैं. साल दर साल चुनाव होते रहने से अन्य योजनागत कामों पर भी प्रभाव पड़ता है. आचार संहिता के कारण नये योजनागत कार्यों पर विराम लग जाता है.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)