17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 08:16 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आंध्र प्रदेश को मिले 13 नये जिले, राज्य के नये नक्शा का मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किया अनावरण

Advertisement

वाईएसआर कांग्रेस सरकार के मुखिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को नये जिलों का कलेक्टर (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ताडेपल्ली: आंध्र प्रदेश को 13 नये जिले मिले हैं. साथ ही 26 जिलों के साथ राज्य का नया नक्शा भी तैयार हो गया है. 13 नये जिलों के गठन के साथ ही राज्य में जिलों की संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गयी. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर जिला के ताडेपल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 13 नये जिलों का लोकार्पण किया.

3 जिलों को काटकर बनाये 9 जिले

विशाखापत्तनम ईस्ट गोदावरी और गुंटूर में से प्रत्येक को काटकर 2 अतिरिक्त जिला बनाया गया है. विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी और गुंटूर को तीन जिलों में बांट दिया गया. विशाखापत्तनम को काटकर उसमें से दो अतिरिक्त जिले बनाया गये है, जिनके नाम अनाकापल्ली और अलूरी सीताराम राजू रखे गये हैं. ईस्ट गोदावरी से भी दो जिला कांकीनाड़ा और कोनासीमा निकले हैं. गुंटूर से जो जिले बनाये गये हैं, उनके नाम पालनाडु और बापाटला हैं.

आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नये जिलों में किया तैनात

वाईएसआर कांग्रेस सरकार के मुखिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को नये जिलों का कलेक्टर (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने जनवरी में ही घोषणा की थी कि राज्य में 13 नये जिलों का गठन किया जायेगा. इसके लिए लोगों से सुझाव और आपत्तियां भी मांगी गयी थी.

हर लोकसभा क्षेत्र को जिला बनाने का किया था वादा

राज्य सरकार की सूचना के बाद 16,600 सुझाव और आपत्तियां मिलीं थीं. जनता की आपत्तियों और सुझावों पर भी गौर किया गया. बताया गया है कि अधिकारियों ने जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला लिया. बता दें कि आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 2019 के विधानसभाचुनावों में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी, तो हर लोकसभा क्षेत्र को जिला बनायेंगे.

सरकार ने छोटे जिला का बताया फायदा

बता दें कि आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा क्षेत्र हैं. लेकिन सरकार ने पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम को काटकर एक अतिरिक्त जिला बनाया है. सरकार ने छोटे-छोटे जिला के गठन पर कहा कि इससे जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान होगी. सुदूरवर्ती गांवों तक अधिकारियों की पहुंच सुगम होगी. इससे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सकेगी.

सरकारी काम के लिए लोगों को नहीं करनी होगी भाग-दौड़

इतना ही नहीं, सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिला पुलिस ऑफिसरों के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय एक ही परिसर में होंगे, जिससे लोगों को अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे लोगों की परेशानी दूर होगी और आसानी से वे अपना काम करवा सकेंगे.

आंध्र प्रदेश के 13 नये जिले

  1. विजियानगरम (Vizianagaram) जिला को काटकर मान्यम (Manyam) जिला बनाया गया है.

  2. विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) जिला को काटकर अनाकापल्ली (Anakapalli) जिला का गठन किया गया है.

  3. विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) जिला को काटकर अलूरी सीताराम राजू (Alluri Sitarama Raju) जिला का गठन किया गया है.

  4. ईस्ट गोदावरी (East Godavari) जिला को काटकर कांकीनाड़ा (Kakinada) जिला बनाया गया है.

  5. ईस्ट गोदावरी (East Godavari) जिला को काटकर एक और जिला बनाया गया है, जिसका नाम कोनासीमा (Konaseema) रखा गया है.

  6. वेस्ट गोदावरी (West Godavari) जिला को काटकर एलुरु (Eluru) जिला बनाया गया है.

  7. गुंटूर (Guntur) जिला से जो जिला निकाला गया है, उसका नाम पालनाडू (Palnadu) रखा गया है.

  8. गुंटूर (Guntur) जिला से एक और जिला बनाया गया है, जिसका नाम रखा गया है बापाटला (Bapatla).

  9. कुरनूल (Kurnool) जिला को विभाजित कर एक नया जिला नंदयाल (Nandyal) बनाया गया है.

  10. अनंतपुर (Anantapur) जिला को विभाजित कर श्री सत्य साई (Sri Satya Sai) जिला बनाया गया है.

  11. चित्तूर (Chittoor) जिला को काटकर श्री बालाजी (Sri Balaji) जिला बनाया गया है.

  12. कडप्पा (Kadapa) जिला को काटकर अन्नमाया (Annamaya) जिला बनाया गया है.

  13. कृष्णा (Krishna) जिला को काटकर एनटी रामा राव (NT Rama Rao) जिला बनाया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें