![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f19db90b-9744-4ec6-8673-2335b483cfb3/04011_pti01_04_2023_000095b.jpg)
देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. जम्मू कश्मीर में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर ‘चिल्लई कलां’ शुरू होने वाला है. इस कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है. वहीं, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/a8ebf728-52a9-405c-910c-5ea7211d322a/cold_ranchi.jpg)
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, लक्षद्वीप के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. साथ ही 22 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना है. जिसके असर से कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के राज्यों के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही. आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/03234f87-90bd-4af1-887f-09caf5cbbb63/18121_pti12_18_2023_000249a.jpg)
तमिलनाडु में बीते दिनों हुई जोरदार बारिश में कई जिलों में बाढ़ आ गये. हालात बद से बदतर हो गये. सड़कें गाड़ियां सब बाढ़ के पानी में डूब गई. 7 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी. इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये खाने पीने के पैकेट्स दिए गये. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण जिले में हुई आफत की बारिश में 10 लोगों की मौत हो गई.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1ba58998-5c14-4fa8-bb8a-2a32e174cea8/04121_pti12_04_2023_000155b.jpg)
गुरुवार को भी कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. तमिलनाडु और केरल में 1 या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घने कोहरे के छाने की संभावना है. वहीं बिहार, ओडिशा, मेघालय और त्रिपुरा में भी मध्यम से हल्का कोहरा छाए रह सकता है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/67377084-4aba-4f14-afd1-c6f931a52584/11121_pti12_11_2023_000224b.jpg)
दक्षिण में बारिश का कहर है तो उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर में भी न्यूनतम तापमान शून्य के काफी नीचे पहुंच गया है. इस बीच घाटी में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर चिल्लई कलां शुरू होने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/3e91ef6a-84f8-454e-b595-d3b71f96eaf9/cold_wave.jpg)
ओडिशा में शीतलहर का कहर जारी है. राज्य में 14 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे निचला स्तर है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/70661833-0d90-4e8a-bd9b-f7148c235384/11121_pti12_11_2023_000028b.jpg)
दिल्ली में सर्दी में इजाफा हो गया है. न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आसमान में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में अभी शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/09f035fc-2905-4f3b-b82b-30f720829939/cold_india.jpg)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत जिलों में ठंडी हवाओं के कारण पूरे राज्य में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत में सर्दी का असर थोड़ा कम हो सकता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पारा दो या तीन डिग्री तक चढ़ सकता है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/162701c3-b64f-42f4-bb3a-ef0c3c39917a/school_closed.jpg)
बिहार में भी ठंड अब बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अब एक से दो दिनों के अंदर सूबे का तापमान और लुढ़क सकता है. कई जिलों का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से भी नीचे हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसका असर बिहार के मौसम पर भी दिखने की पूरी संभावना है.
![Weather Forecast: फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-झारखंड के आसमान में मंडराएंगे बादल 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e8568b02-ef01-42eb-be90-7a7d5e4773cb/13121_pti12_13_2023_000070b.jpg)
झारखंड में मौसम का मिजाज अभी इसी तरह रहेगा. 22 दिसंबर के बाद एक-दो दिनों के लिए न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 21 दिसंबर को तापमान एक-दो डिग्री गिर सकता है. कई जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान है.
Also Read: Corona Sub Variant: डरा रहे हैं नये वेरिएंट JN.1 के बढ़ते आंकड़े, तीन राज्यों में सामने आये 21 नये मामले