24.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 02:11 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

महाराष्ट्र और गुजरात सहित इन राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

Advertisement

मुंबई में भारी बारिश की वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पनवेल में तकनीकी खराबी के कारण पनवेल-बेलापुर हार्बर रेल मार्ग पर सेवाएं प्रभावित हुईं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

महाराष्ट्र में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ा है. मौसम विभाग ने रायगढ़ जिले के लिए रेड और मुंबई के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के वैज्ञानिक सुनील कांबली ने कहा कि रायगढ़ और मुंबई जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. गौरतलब है कि बुधवार सुबह से मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कुछ हिस्सों में आज भारी की आशंका जतायी है.

मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित

मुंबई में भारी बारिश की वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पनवेल में तकनीकी खराबी के कारण पनवेल-बेलापुर हार्बर रेल मार्ग पर सेवाएं प्रभावित हुईं. अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-बेलापुर मार्ग पर रेलगाड़ियां सामान्य चल रही हैं. उधर, मध्य रेलवे के कई यात्रियों ने रेलगाड़ियां के 10 से 15 मिनट की देरी से चलने का दावा किया है. पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उनकी सेवाएं सामान्य हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह किसी जगह बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली.


भारी बारिश के बाद स्कूल-काॅलेज बंद

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और ठाणे के निचले इलाकों से 250 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भारी बारिश के कारण पालघर जिले के अनेक हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिये गये. अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में उल्हास नदी और रायगड़ में अंबा, सावित्री तथा पातालगंगा नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिला सूचना अधिकारी नंदकुमार वाघमारे ने कहा कि ठाणे के बदलापुर कस्बे के सोनीवली और हेंद्रपाड़ा से करीब 200 परिवारों को इन इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कल्याण तालुका के मौर्या नगर से करीब 60 परिवारों एवं ठाणे के अंबरनाथ इलाके में एक वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पालघर के जिलाधिकारी गोविंद बोदके ने बुधवार को वसई, पालघर, दहानू और तलासरी तालुकाओं में भारी बारिश के कारण शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है.

‘बेस्ट’ की सामान्य सेवा जारी

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं भी सामान्य रूप से चल रही हैं और उनके मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मंगलवार को मुंबई और ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से अत्याधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी

रायगढ़ और पालघर जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अपने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में ‘शहर और उपनगरों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना’ का अनुमान जताया है. स्थानीय निकाय के अनुसार, दोपहर एक बजकर 23 मिनट के आसपास समुद्र में ज्वार आने के कारण 4.23 मीटर ऊंची लहरें उठीं.अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे के दौरान द्वीप शहर में औसतन 47.42 मिलीमीटर, पूर्वी शहर में 50.04 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 50.99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

Also Read: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, 21 घायल
पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन कीआशंका

IMD के अनुसार गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे में कोंकण और दक्षिण गुजरात इलाके में बारिश हुई है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इस अनुमान के अनुसार मध्य भारत, दक्षिण गुजरात, कोंकण और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है, इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें