![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1a104478-fc8e-421f-ac36-82b9ea11d657/14011_pti01_13_2024_000024a.jpg)
दिल्ली में शीतलहर
दिल्ली में शीतलहर जारी है. रविवार सुबह धुंध राष्ट्रीय राजधानी में नजर आई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास दिल्ली में रह सकता है. यहां ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/fdd607a3-65b5-41b1-8951-3fa190e78fa4/Weather_Forecast_LIVE.jpg)
राजस्थान में बारिश की संभावना काफी कम
राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार, राज्य में इस सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है जबकि, 13-14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की संभावना काफी कम नजर आ रही है.
![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/4f632c66-636d-4800-9d32-9afa6f4f56e1/01021_pti02_01_2024_000093b.jpg)
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में हुए बदलाव को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 12 से 14 फरवरी तक कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना है. 12 फरवरी को सबसे अधिक असर पलामू प्रमंडल में देखा जाएगा. 13 और 14 फरवरी को पूरे झारखंड में धीरे-धीरे इसका असर नजर आएगा. 14 के बाद भी मौसम बदला रह सकता है. हल्की बारिश के आसार हैं.
![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a39f43a4-d5fe-4e64-8091-e5ea1169342d/30121_pti12_29_2023_000017a.jpg)
बिहार का मौसम
बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, और लखीसराय शामिल हैं. यहां बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण बिहार में बारिश के आसार हैं. यह विक्षोभ 12 फरवरी तक सक्रिय रह सकता है.
![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/142b277a-0ac6-4108-bb2d-86154e0a759d/Rain_3.jpg)
यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, रविवार को पूरे यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 12 फरवरी से मौसम में बदलाव नजर आएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है. 13 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. 14 फरवरी को भी बूंदाबादी और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/add09c5d-a96e-4648-9460-b2e810facd85/rain.jpg)
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 11 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं रविवार को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी बारिश के आसार हैं. 11 और 12 फरवरी को ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 7 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/345d87d2-bd46-4b5a-99f8-5b9de30f68be/Rain_5.jpg)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 11 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 से 15 फरवरी के बीच बारिश की गतिविधियां नजर आ सकतीं हैं. 11 से 12 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.