![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/2040193d-b566-4243-bccc-c9f949024901/06111_pti11_06_2023_000019b.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ec841171-88dc-4262-bdfb-a621807ed345/13121_pti12_13_2023_000106a.jpg)
कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने जम्मू-कश्मीर में दस्तक दी, इसके प्रभाव से घाटी के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. पश्चिमी विक्षोभ रविवार सुबह तक जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर, विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9cbeabb8-5517-4353-bf5e-858c009ce92f/14121_pti12_14_2023_000220b.jpg)
मौसम विभाग ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार तक जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में सुधार होगा, जिसके बाद रात के तापमान में फिर से एक से तीन डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/95c2f944-8a30-4b7a-bd13-a201ec77f89b/14dhn_mb_45_14122023_3.jpg)
झारखंड में तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने के कारण लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवा के कारण तापमान में यह गिरावट देखने को मिल रही है. अगले तीन दिन तक इस तापमान में किसी बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है. इसके बाद उसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है जिससे अगले सप्ताह शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3894a3da-5a65-4b9d-8a39-ddc692d17a8c/09111_pti11_09_2023_000020a.jpg)
मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी ठंड बढ़ चुकी है. प्रदेश में क्रिसमस से पहले बादल छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5c3be767-6246-46f0-a6c4-78f084308339/15091_pti09_15_2023_000013b.jpg)
राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. 26-27 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी प्रदेश में पड़ सकती है. माउंट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/fdd607a3-65b5-41b1-8951-3fa190e78fa4/Weather_Forecast_LIVE.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. प्रदेश में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित होगा.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c3ebb6ac-a051-4310-ba31-2905fe253af4/23091_pti09_23_2023_000203a.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बारिश की तीव्रता दक्षिण के कुछ राज्यों में बढ़ सकती है. तमिलनाडु, केरल के साथ-साथ लक्षद्वीप के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 17 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
![Weather Forecast: और बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां होगी बारिश और बर्फबारी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b743b192-c2a4-4c71-9e8d-00bd1da49636/09111_pti11_08_2023_000030b.jpg)
बिहार में ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू हो गई है. कई शहरों में का तापमान गिरता जा रहा है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सूबे में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी.