40.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 03:04 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weather Forecast Updates : अगले पांच दिनों तक बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें पूरे देश का हाल

Advertisement

Weather Forecast Updates Today, Flood in Bihar, Bengal, Sikkim, Arunachal Pradesh, Delhi, UP, Monsoon Alert, Jharkhand, Gujarat, Mumbai, Rajasthan, Odisha, Hariyana, Meteorological Department, thunderstorm, raining : देश के उत्तरी हिस्से (North India) की ओर मॉनसून (Monsoon) की अक्षीय रेखा जा रही है. आइये जानते हैं झारखंड , बिहार ओडिशा, दिल्ली , यूपी , केरल राजस्थान, तेलांगना, पंजाब , हरियाणा समेत अन्य राज्यों के लिए क्या चेतावनी जारी की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

उत्तराखंड में तेज बारिश से जल जमाव

गुरुवार शाम हुई तेज बारिश ने उत्तराखंड के रकसिया नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया. काठगोदाम क्षे़त्र में हुई जोरदार बारिश के बाद रकसिया उफान पर आया गया. इससे तल्ली-मल्ली बमौरी, छड़ायल और कुसमुखेड़ा इलाके में कई जगह पानी भर गया.

हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा व भू-स्खलन के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण भू-स्खलन की आशंका है, जिसके कारण कई स्थानों पर यातायात बाधित हो सकता है. मौसम विभाग ने यातायात मार्गों की जानकारी के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी है. प्रदेश के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा व भू-स्खलन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ इससे सटे शहरों गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और सोनीपत में मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा. कुल मिलाकर मानसून की झमाझम बारिश के अगले कुछ दिनों तक आसार नहीं हैं.

दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश, पर गमी से राहत नहीं

दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में में बृहस्पतिवार सुबह से छाए बादल शाम को बरस पड़े. दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में देर शाम 7 बजे के बाद 10 मिनट तक तेज बारिश हुई, हालांकि इससे उमस और गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली.

बिहार के इन जिलों में होगी जबरदस्त वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में जबरदस्त बारिश होगी.

बिहार में जारी किया गया रेड अर्ल्ट

उत्तर और मध्य बिहार के जिलों के लिए गुरुवार से रविवार तक मौसम के लिहाज से सतर्क रहने का दिन है. इन चार दिनों में नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के कई हिस्सों में हो रही है बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश जबकि सुदूरवर्ती इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार , बीते चौबीस घंटे में बुधवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश जयपुर में ,74 मिमी दर्ज की गयी.

रायपुर में हो रही है भारी बारिश

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 2 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय अरुणाचल प्रदेश और 9 से 11 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बारिश के बाद भूस्खलन के आसार

उत्तर भारत के कई भागों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि मुंबईवासियों को करीब सप्ताह भर से जारी बारिश के बाद धूप दिखाई दी. इस बीच, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने बुधवार को शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.

अगले पांच दिनों तक होगी तेज बारिश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित बंगाल में भी तेज बारिश की संभावना है.

झारखंड के इन 10 जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश

गिरीडीह, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, गुमला, लोहरदगा, रांची, रामगढ़ तथा बोकारो जिले में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड के इन जिलों में अगले दो घंटे में वज्रपात के साथ होगी वर्षा

मौसम विभाग ने झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिले में अगले दो-तीन घंटों में मेघ-गर्जन तथा वज्रपात के वर्षा होने की संभावना है.

हिमाचल में धीमी पड़ी मानसून ने पकड़ी रफ्तार (Monsoon in Himachal Pradesh)

हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) ने फिर से रफ्तार में आ गई है. राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश जारी है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश के धीमे होने का अनुमान लगाया है. इधर, मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उम्मीद है कि इस दिन से भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. इस दौरान पहाड़ों के दरार और भूस्खलन की संभावना भी है.

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में आज का मौसम

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में आज ज्यादा वर्षा नहीं होगी. हालांकि, इन क्षेत्रों में आद्रता कम हो जाएगी और शुष्क हवाएं चलेंगी जिससे यहा उमस में कमी आने की संभावना है. लेकिन, तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 10 जुलाई से पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)  

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र लखनऊ और कानपुर में आज भारी बारिश के आसार है. वहीं, दक्षिणी-मध्य उत्तर प्रदेश के इलाके जैसे झांसी, बांदा, चित्रकुट आदि हिस्सों में भी अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र के बरेली, सीतापुर, सहारनपुर में भी बारिश की गतिविधि दिखने के आसार है.

उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार (Uttrakhand Weather) 

उत्तराखंड में मानसून रफ्तार में है. मौसम विभाग की मानें तो दून और मसूरी में भी यह रफ्तार पकड़ने लगा है. गुरुवार से इसके और प्रबल होने के आसार है. आज देहरादून, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान आठ जिलों में भारी से भारी वर्षा के आसार है.

बिहार में भारी बारिश से आपदा का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी (Bihar Weather, Heavy raining, Thuderstorm, Flood in Bihar)

गुरुवार से अगले 72 घंटे तक बिहार के अधिकतर हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका जतायी है. विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर कहा गया है कि अगले भारी बारिश से आपदा का खतरा भी है. इस दौरान जान-माल के नुकसान होने की भी आशंका है. उत्तर और उत्तर मध्य बिहार के अधिकतर जिले इससे ज्यादातर प्रभावित हो सकते है.

देश में आज का मौसम (Weather In India)

उत्तर भारत (North India) की ओर मॉनसून (Monsoon) की अक्षीय रेखा जा रही है. यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों से लेकर बिहार, सिक्किम (Sikkim), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मूसलाधार बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो इनमें से कुछ भाग में बाढ़ (Flood) की भी प्रबल संभावना दिख रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10-12 जुलाई तक, बिहार में 10-11 जुलाई तक, 11-12 जुलाई को उत्तराखंड के कई इलाकों में, अगले 24 घंटे में राजस्‍थान समेत देश के अन्य हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश (East Madhya Pradesh), गोवा (Goa) व महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत पश्चिमी तटों पर भी आज अच्छी वर्षा के आसार है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels