15.1 C
Ranchi
Thursday, February 27, 2025 | 06:02 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में मानसून ने लिया ब्रेक, जानें झारखंड में बारिश शुरू, जानें बिहार, बंगाल समेत अन्य राज्यों का हाल

Advertisement

Weather Forecast Updates Today : देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कमजोर जबकि मध्य और दक्षिणी भारत में मजबूत हो रहा मानसून. ऐसे में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाणा (Weather Forecast Hariyana), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों के लिए क्या चेतावनी जारी की है. आइये जानते हैं..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पंजाब में बारिश से भारी नुकसान

अबोहर में इस बार मानसून की बरसात गरीब लोगों पर भारी पड़ रही है. बरसात से अनेक मकान धराशायी हो गए हैं. वहीं शहर के कई गलियों व मोहल्लों में जलभराव हो गया है. मकान गिरने से लोगों का आर्थिक व जानी नुकसान भी हुआ है. अजीत नगर में बारिश के कारण छत गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य जगहों पर भी लोग घायल हुए हैं.

हिमाचल में बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश और आंधी चलने की चेतावनी मौसम विशेषज्ञों ने जारी की है. इसको लेकर विशेषज्ञों ने यलाे अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉक्‍टर मनमोहन ने कहा कि जुलाई में मानसून की बारिश अपेक्षा से कम हुई है.

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है

उत्तर प्रदेश के गोखरपुर और उसके आस पास के इलाकों में उमस भरी गर्मी के बीच रह-रह कर बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार की सुबह भी करीब एक घंटे गरज-चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के पैमाने पर इस दौरान 15.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. बारिश के बाद धूप और बादलों के बीच रस्साकसी का सिलसिला जारी है,

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, झारखंड में तीन दिनों तक होगी इन इलाकों में बारिश

मौसम विभाग के द्वारा झारखंड में 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के द्वारा बताया गया है कि सभी जिलों में 3 दिनों तक मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश होगी। इसके साथ ही रात के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है.

झारखंड में बारिश शुरू

सुबह से झारखंड में मौसम सुहावना बना हुआ था. कभी हल्की धूप तो कभी बादलों से घिरे बादल से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो यहां रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी.

अगले दो घंटे में झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश (Jharkhand weather)

झारखंड के गढ़वा, रांची, लातेहार और पलामू जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के दर्जे के मेघ-गर्जन तथा वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.

बिहार में बाढ़ (Bihar Flood)

नेपाल के तराई क्षेत्र व उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ का खतरा और मंडराते जा रहा है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज एवं दरभंगा जिले के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गयी है.

सभी जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं, नदियां उफान पर है. बेतिया–नरकटियागंज मार्ग में जल स्तर बढ़ने से पानी सड़क पर आ गया है.

असम में बाढ़ का कहर (Assam Flood)

कोरोना के बाद बाढ़ असम में कहर बनकर उभरा है. इससे अभी तक कुल 26 जिले प्रभावित है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानें तो उन्होंने बाढ़ से 89 लोगों की जान बचाई है.

असम के डिब्रूगढ़ में रंगा मोला और मिरी गांवों में बाढ़ की चपेट में आने से लगभग 95 परिवार अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं. एक स्थानीय की मानें तो मेरा उनका गांव यहां से लगभग 3.5 किमी दूर है और उन्हें व उनके परिजनों को यहां भी बाढ़ का खतरा सता रहा है.

तिब्बत में 6.2 तीव्रता का भूकंप  (Earthquake in tibbet)

आज सुबह 1.37 बजे तिब्बत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है. आपको बता दें कि हाल ही में दो दिन लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, 6.2 तीव्रता का भूकंप कोई नहीं था.

मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी (High tide in Mumbai)

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी. विभाग की मानें तो दोपहर 2 बजे के करीब समुद्र में उठ सकती हैं ऊंची लहरें.

उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना (Uttar Pradesh Weather)

मौसम विभाग गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये रहने की और दिन में एक दो बार बौछारें पड़ने की संभावना जतायी है. जबकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना भी जतायी है. आपको बता दें कि यहां वातावरण में नमी बनी हुई है. यही कारण है कि यहां फिलहाल ठंडी हवाएं चल रही है. विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम यहां बना रहेगा.

दिल्ली में थमी मानसून की रफ्तार, जानें कब से फिर बरसेंगे बदरा (Delhi Monsoon) 

रविवार से लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने एक बार फिर ब्रेक लिया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम में हिमालय के तराई क्षेत्र में मानसून की अक्षीय रेखा पहुंच रही है. जिसके कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों और पहाड़ी इलाकों में बारिश गतिविधियां थमेंगी. हालांकि, विभाग के मुताबिक फिर 26 जुलाई से यहा भारी वर्षा की संभावना है.

देश में आज का मौसम (India Weather)

पश्चिम में भी हिमालय के तराई क्षेत्र में मानसून की अक्षीय रेखा पहुंच रही है. जिसके कारण एकबार फिर दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में और पहाड़ी इलाकों में भी बारिश गतिविधियां कम होने की संभावना है. इस दौरान कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में भी वर्षा कम हो जाएगी. वहीं, स्काईमेट वेदर की मानें तो मुंबई समेत मध्य भारत के राज्यों में भारी वर्षा के आसार बन रहे है. इस दौरान चेन्नई समेत दक्षिण भारत में वर्षा बढ़ने की संभावना नजर आ रही है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर