![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2d1fc710-5f4e-439a-824f-4ae2ffd1bdf0/27091_pti09_27_2023_000345b.jpg)
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव नजर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर की शाम से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/de66b108-19a1-4305-948b-e69f29f8d848/23091_pti09_23_2023_000102a.jpg)
साल के आखिरी दिनों में कई राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. विभाग की मानें तो 30 दिंसबर से एक जनवरी तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2dba695b-f1fa-41e7-b1a9-bd8870f3e61a/11121_pti12_11_2023_000028b.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में मौसम करवट लेगा. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/98462ee3-ec2b-4518-8cdd-f21e9366136d/Weather_Forecast_Today.jpg)
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो, 29-30 दिसंबर 2023 से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है जिससे एक बार फिर झारखंड में दो जनवरी 2024 की शाम से मौसम का मिजाज बदलने की पूरी संभावना है. एक जनवरी को तो मौसम खुशनुमा रहेगा, लेकिन रांची सहित अन्य इलाकों में दो जनवरी की शाम से बादल छाने लगेंगे और तीन जनवरी से लगातार तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b743b192-c2a4-4c71-9e8d-00bd1da49636/09111_pti11_08_2023_000030b.jpg)
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम की यह स्थिति झारखंड सहित बिहार, ओडिशा में भी देखने को मिलेगी. आकाश में बादल छाये रहने व बारिश होने से झारखंड में सुबह में कोहरा व धुंध छायी रहेगी. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/538759e5-57fa-4e00-8989-7c5a669a460c/24121_pti12_23_2023_000014b.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा नजर आ सकता है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7bd654fa-493f-4a45-9824-45365f87b7e9/10111_pti11_10_2023_000189b.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को घना कोहरा छाया नजर आया. वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना राजधानी में अभी नहीं है. बुधवार को हवा की गुणवत्ता खराब होने और ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में होने की संभावना है, जबकि गुरुवार को इसके ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रहने की संभावना है.
Also Read: Weather Today: दिल्ली में छाएंगे बादल, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5d799d22-cda8-4064-8442-6a0fb763fc00/17121_pti12_17_2023_000224a.jpg)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट ने भी साल के अंतिम दिनों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. एजेंसी की मानें तो, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में नए साल की पूर्वसंध्या में बारिश देखने को मिल सकती है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने वाला है जिसकी वजह से बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: नये साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9d4d12cc-e795-46ae-989a-8615f3eacbed/Screenshot_20231204_133706_Google.jpg)
नए साल की शुरुआत में बिहार में मौसम में बदलाव की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है जिसकी वजह से मौसम करवट लेगा. अगले दो -चार दिन दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर मध्यम से भारी कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि यह बेहद सीमित क्षेत्र में होगा.