![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/cb83e104-833d-4830-a6df-3acd4595b257/cyclone_biporjoy1.jpg)
Weather Forecast: सावधान! अरब सागर में मौसमी गतिविधियां तेज हो गई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और केरल के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसके कारण 17 अक्टूबर तक एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है जो और अधिक तीव्र हो सकता है और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. अनुमान है कि यह मानसून के बाद पहले चक्रवात में बदल सकता है.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/f7851a79-8996-4c3e-9c42-9f98701261ad/Snow_fall_in_chamoli.jpg)
पहाड़ों में जारी बर्फबारी और भारी बारिश के कारण त्योहारों के सीजन में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है तो कई इलाकों में दिन के समय अभी भी गर्मी पड़ रही है. कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/b787d72b-b10a-45c2-bfd0-e260568fe7ac/Kashmir.jpg)
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की बारिश हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में कमी आ गई तथा लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ac8cfcb8-c1da-46ef-8c9d-2e4f91562c63/04101_pti10_04_2023_000411b.jpg)
मौसम में यह बदलाव 14 अक्टूबर से देखा जा रहा है जब कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवा चली. सोमवार को सुबह शुरू हुआ यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने के आसार हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मौसम में 18 अक्टूबर से सुधार होगा और 24 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. IMD ने कहा है कि गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट, पीर की गली, सिमथान दर्रा, गुरेज, तुलैल, सोनमर्ग, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रा और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/920f60c4-2819-4da8-bfb0-d8a6b9fccf80/30091_pti09_30_2023_000328b.jpg)
कश्मीर के अलावा उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर भी सोमवार को बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड ने दस्तक दे दी. उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा अधिकांश निचले स्थानों पर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी और ठंड का अहसास होने लगा.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4294347c-67f5-47f5-b159-a5188cb1ef20/rain_4.jpg)
उत्तराखंड में सोमवार को सुबह से ही तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है. ठंड के दस्तक देते ही लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए. देहरादून मौसम केंद्र ने सोमवार से मंगलवार तक प्रदेश के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी की संभावना भी जताई है.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/22daaf7c-2703-4233-872f-c8fb05befa05/29091_pti09_29_2023_000326b.jpg)
हिमाचल प्रदेश में बारिश और राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं और बुधवार से यह दौर थमने की संभावना है.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/80696832-2003-46da-bd46-bffa1e38894a/rain_2.jpg)
राज्य की राजधानी शिमला में बादल छाए रहे और शहर के साथ-साथ सोलन में भी बारिश हुई. डलहौजी में छह सेमी बारिश हुई जबकि शिमला, सोलन, मशोबरा, नारकंडा, पालमपुर और पोंटा साहिब में एक से चार मिलीमीटर बारिश हुई.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0949dd4c-f00d-40a3-8508-ae827bc3f9e1/05101_pti10_05_2023_000126b.jpg)
दिल्ली में IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि दिल्ली NCR में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में देर शाम या रात हल्की बारिश और आंधी तूफान होने की संभावना है. मंगलवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे.
![Weather Forecast: रंग में भंग डाल रहा मौसम, त्योहारों में बारिश! बढ़ी सर्दी तो निकले कंबल और रजाई 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4f0684a3-2e5c-4f9f-baf0-63027bc69089/23091_pti09_23_2023_000007a.jpg)
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिणी तेलंगाना में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के आसार हैं. बता दें, पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई.