15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:51 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

उत्तराखंड सुरंग रेस्क्यू : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने की बचाव अभियान की सराहना

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में लगभग 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमिकों को बचाने के सफल अभियान की सराहना की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उत्तराखंड सुरंग रेस्क्यू : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में लगभग 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमिकों को बचाने के सफल अभियान की सराहना की. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्र श्रमिकों की सहनशक्ति को सलाम करता है और बड़े व्यक्तिगत जोखिम के बावजूद महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए उनका आभारी है. उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है.”

- Advertisement -

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताई खुशी

वहीं, जगदीप धनखड़ ने चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान को धैर्य व दृढ़ संकल्प के साथ निष्पादित करने के लिए समर्पित टीमों और विशेषज्ञों को बधाई दी और सभी श्रमिकों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की. धनखड़ ने कहा, “उत्तराखंड की सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई. उनकी 17 दिन की कठिन परीक्षा ने मानवीय सहनशक्ति, बेजोड़ धैर्य और इस अदम्य विश्वास को प्रदर्शित किया कि देश उनके साथ खड़ा है.”

‘रेस्क्यू में लगे सभी लोगों का धन्यवाद’, पीएम मोदी का ट्वीट

श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद, पीएम पीएम मोदी ने अभियान में शामिल लोगों की भावना को सलाम किया और कहा कि उनके साहस व संकल्प ने श्रमिकों एक नया जीवन दिया है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘टनल (सुरंग) में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’ पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के बचाव अभियान की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. उन्होंने लिखा, ‘‘यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.’’

Also Read: Uttarakhand Tunnel Rescue: 41 मजदूरों के बाहर निकलने की खबर सुन झूम उठे परिजन, फोड़े पटाखे
‘श्रमिकों के धैर्य को सलाम’, अमित शाह ने कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बहुत अच्छी खबर है और वह इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने वाले श्रमिकों के धैर्य को सलाम करते हैं. उन्होंने श्रमिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी लोगों और एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताई खुशी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर “राहत और खुशी” महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह कई एजेंसियों का एक समन्वित प्रयास था, जो हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण बचाव अभियानों में से एक है. कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विभिन्न विभाग और एजेंसियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर काम किया.”

Also Read: उत्तराखंड टनल से सुरक्षित बाहर आया झारखंड का ये मजदूर, लेकिन राह देखते पिता ने तोड़ा दम
मल्लिकार्जुन खरगे ने मुआवजा देने का किया आग्रह

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह सभी के लिए बड़ी राहत और खुशी की बात है कि श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. उन्होंने सरकार से श्रमिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और उचित मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया और मांग की कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.

राहुल गांधी ने श्रमिकों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रमिकों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है. उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई. भारत का निर्माण करने वाले हमारे मज़दूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाज़ों को मेरा सलाम है.”

Also Read: उत्तराखंड सुरंग हादसा: दीपक का चेहरा पिता ने वीडियो कॉल से देखा तो राे पड़े, बिहार में फिर से मनी दिवाली..
किसी भी श्रमिक की हालत गंभीर नहीं!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव प्रयासों के दौरान निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए किसी भी श्रमिक की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन घर भेजे जाने से पहले उन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि निकासी सबसे कम उम्र के श्रमिकों से शुरू हुई. उन्होंने कहा कि वे सभी तंदरुस्त हैं और अपने आप रेंगते हुए मार्ग से बाहर निकले. धामी ने यह भी कहा कि बचाए गए प्रत्येक श्रमिक को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,“उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में संचालित बचाव अभियान की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन! श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद!”

Also Read: सुरंग से निकले मजदूरों को उत्तराखंड सरकार देगी सहायता राशि, टनल से निकालने का CM धामी का था ये प्लान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने एक्स पर लिखा, “सिल्कयारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान सफलतापूर्वक समाप्त हो गया, जिसके साथ ही भारत ने राहत की सांस ली. पिछले 17 दिनों से पूरा देश उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था. श्रमिकों ने उल्लेखनीय सहनशक्ति और साहस दिखाया.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने को भारत के लोगों की एकता की जीत बताया और अभियान में शामिल सभी लोगों की सराहना की. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों के प्रयास रंग लाए…मैं अभियान में शामिल अनेक लोगों के प्रयासों और कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की.” केजरीवाल ने लिखा, “मैं उन सभी श्रमिकों के धैर्य और साहस को भी सलाम करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे का साथ दिया और प्रोत्साहित किया. यह भारत के लोगों की एकता की जीत है.” पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाइ सौंदरराजन ने श्रमिकों के सुरंग से बाहर निकलने पर प्रसन्नता जाहिर की.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें