18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

किसानों के ‘Delhi Chalo’ मार्च पर ट्‌वीट वार, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहर लाल खट्टर आमने-सामने, जानें राहुल गांधी ने क्या कहा…

Advertisement

Farmers Delhi Chalo Protest : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के खिला हरियाणा सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार जिस तरह शक्ति के साथ किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है वह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Farmers Delhi Chalo Protest : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के खिला हरियाणा सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार जिस तरह शक्ति के साथ किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है वह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.

- Advertisement -

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस ट्‌वीट के बाद ट्‌विटर पर एक के बाद एक ट्‌वीट आने लगे हैं और ट्‌वीट वार शुरू हो गया है. अमरिंदर के इस ट्‌वीट के जवाब में मनोहर लाल खट्टर ने ट्‌वीट किया-अमरिंदर सिंह, मैं यह दोबारा कह रहा हूं कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर किसानों के एमएसपी में कोई दिक्कत आयी. इसलिए भोलेभाले किसानों को बरगलाना उन्हें उकसाना बंद कीजिए. मैं पिछले तीन दिनों से आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, पर दुख है कि आपने संपर्क करना उचित नहीं समझा.

मनोहर लाल खट्टर के इस ट्‌वीट पर अमरिंदर सिंह ने ट्‌वीट कर जवाब दिया. मैं आपकी प्रतिक्रिया से चौंक गया हूं. एमएसपी को लेकर किसानों को आश्वस्त करना है मुझे नहीं. आपकी कोशिश यह होनी चाहिए थी कि इनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले इनसे बात करते. और अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो जरा बताइए कि हरियाणा के किसान भी क्यों दिल्ली चलो का हिस्सा क्यों हैं.

इस ट्‌विटर वार में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल भी कूदे. उन्होंन कहा कि आज पंजाब का 26/11 है. आज हम उस घटना के साक्षी बने हैं, जिसमें लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने की भी मनाही है. अकाली दल ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों के लिए किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को दबा दिया गया. किसान किसी पार्टी के बैनर तले विरोध नहीं करना चाह रहे थे, वे एकजुट हैं और कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्‌वीट किया-किसान हैं इसलिए कोरोना के डर से उन्हें रोक दिया गया, चुनाव होते तो अभी लाखों की भीड़ इकट्ठी करके भाषण सुनाते. किसानों के खिलाफ बल प्रयोग करके हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार घिर गयी है.

Also Read: Farmers Protest LIVE: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने किया पुलिस पर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्‌वीट करके किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचानचिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसानकाले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़,अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी,ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है.

Posted By : Rajneesh Anand

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें