Train Accident Updates: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार को देर शाम को एक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. यहां एक एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय ‘लूपलाइन’ में चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए जबकि एक डिब्बे में आग लग गई.
![Train Accident Updates: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट 1 11101 Pti10 11 2024 000304A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/11101-pti10_11_2024_000304a-1024x592.jpg)
Tamil Nadu Express Train Collides: ट्रेन दुर्घटना की वजह से इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया
-12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
-13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
-12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
-07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
-06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
-13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
-02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
-12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
-13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
-12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
-07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
-06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
-13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
-02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
![Train Accident Updates: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट 2 11101 Pti10 11 2024 000308B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/11101-pti10_11_2024_000308b-768x1024.jpg)
Read Also: Train Accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 20 लोग जख्मी
Tamil Nadu Train Accident: हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 044-25354151 और 044-24354995 जारी किए हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में रेलवे डिवीजनों ने भी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी की है जिसमें- गुडूर-08624 250795, ओंगोल- 08592 280306, विजयवाड़ा- 0866 2571244 और नेल्लोर- 0861 2345863 शामिल है. इसके अलावा समस्तीपुर (8102918840), दरभंगा (8210335395), दानापुर (9031069105) और डीडीयू जंक्शन (7525039558) के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
![Train Accident Updates: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट 3 11101 Pti10 11 2024 000312A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/11101-pti10_11_2024_000312a-1024x736.jpg)
Tamil Nadu Train Accident Reason : कैसे हुआ ट्रेन हादसा जानें
दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया गया है कि एलएचबी डिब्बों वाली ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु डिब्रूगढ़ दरभंगा एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर को रात आठ बजकर 27 मिनट पर तिरुवल्लूर जिले में पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद आगे बढ़ने के लिए हरा सिग्नल दिया गया था, लेकिन कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन के चालक दल को तेज झटका लगा और निर्दिष्ट सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय, ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ‘लूपलाइन’ में प्रवेश कर गई तथा वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
![Train Accident Updates: तमिलनाडु में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट 4 11101 Pti10 12 2024 000002A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/11101-pti10_12_2024_000002a-1024x458.jpg)