15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 01:37 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

16 December 2012 के बाद कितनी और निर्भया हुईं, जानिए बलात्कार के कितने मामलों ने भारत को किया शर्मिंदा

Advertisement

साल 2012 के 16 दिसंबर को पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कार के सात साल बाद, देश में बलात्कार के मामलों में दोषसिद्धि दर 32.2 प्रतिशत है, जबकि इस घटना के बाद यौन उत्पीड़न से निपटने के कानूनों में कमी आई है

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : साल 2012 के 16 दिसंबर को पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक बलात्कार के सात साल बाद, देश में बलात्कार के मामलों में दोषसिद्धि दर 32.2 प्रतिशत है, जबकि इस घटना के बाद यौन उत्पीड़न से निपटने के कानूनों में कमी आई है.

- Advertisement -

गौर करने वाली बात है कि 2017 के लिए उपलब्ध राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, उस वर्ष बलात्कार के मामलों की कुल संख्या 1,46,201 थी, लेकिन उनमें से केवल 5,822 लोगों को सजा हुई.

एनसीआरबी के आंकड़े यह भी बताते हैं कि 2017 में बलात्कार के मामलों में चार्जशीट की दर 2017 में घटकर 86.6 प्रतिशत रह गई, जो 2013 में 95.4 प्रतिशत थी.

निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के बाद भी बलात्कार और हत्याओं के मामले कम नहीं होते दिखे हैं, हां महिलाओं में जागरुकता जरुर आई. महिलाओं, युवतियों के अलावा छोटी बच्चियों के साथ भी बलात्कार और हत्या के मामले सामने आए हैं. पिछले साल दिसंबर माह में हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार-हत्या का मामला सामने आया, जिसमें 26 साल की पशु चिकित्सक घर लौट रही थी जब उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी.

उन्नाव मामला और कठुआ बलात्कार का मामला भी प्रकाश में आया.-कश्मीर के कठुआ के पास रसाना गांव में 8 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या को भूलना मुश्किल है.

शायद यह और अधिक चिंताजनक है कि हाल के वर्षों में बलात्कार के मामलों में सजा की दर में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन चार्जशीट की दर कम हो गई है – जिसका मतलब है कि मामले अदालत में नहीं जा रहे हैं.

अक्टूबर 2018 में #MeToo मामले ने जोर पकड़ा जिसके तहत इस मामले में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की तरफ से आरोप लगाया गया कि साल 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था. शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे. तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. तनुश्री ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य पर भी नाना का साथ देने का आरोप लगाया और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

तनुश्री दत्ता की तरफ से नाना पाटेकर और गणेश आचार्य पर आरोप लगाने के बाद यह मामला वायरल हो गया. अबतक इसकी जद में कई बड़े नाम आ चुके हैं. अधिकतर नाम बॉलीवुड से हैं. क्वीन फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल, लेखक चेतन भगत, ऐक्टर रजत कपूर, सिंगर कैलाश खेर, ऐक्टर आलोक नाथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनपर यौन उत्पीड़ना के आरोप लगे हैं. इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्री एमजे अकबर पर भी कुछ महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. ये आरोप तबके हैं जब एमजे अकबर राजनीति में नहीं बल्कि पत्रकारिता में सक्रिय थे.

दुनिया में सबसे असुरक्षित माने जाने वाले देश में बहुत ज्यादा नहीं बदला, जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर वुमन, पीस एंड सिक्योरिटी की हालिया रिपोर्ट में 167 देशों में से 133 वें स्थान पर हैं. थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन के एक पहले वैश्विक सर्वेक्षण में भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आगे महिलाओं के लिए दस सबसे खतरनाक देशों की सूची में शीर्ष पर रखा गया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें