14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:50 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

School Reopen Date : आपके राज्य में भी इस तारीख से खुल रहे हैं स्कूल ? जानिए ये जरूरी बात

Advertisement

School Reopen Latest Updates : इस कोरोना काल में यूपी-बिहार (School Reopen, bihar, jharkhand, up) सहित कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय (School Reopen Date) ले लिया है लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल बंद हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

School Reopen Latest Updates : इस कोरोना काल में यूपी-बिहार (School Reopen, bihar, jharkhand, up) सहित कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया है लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल बंद हैं. इसी बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन (CISCE) ने स्‍कूल खोलने की गुहार लगाई है. राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों को CISCE के द्वारा पत्र लिखा गया है जिसमें सुझाव दिया गया है कि अगले साल 4 जनवरी से कक्षा 10, 12 के छात्रों की खातिर स्‍कूल खोल दिए जाए ताकि उन्‍हें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिल सके. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य के स्कूल कब से खुलेंगे….

दिल्‍ली में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टी घोषित करने का काम किया है जबकि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं आंशिक रूप से लगेंगी.

बिहार में स्कूल :बिहार में अभी प्राथमिक और मध्य स्कूल खोलने के मूड में सरकार नहीं है. पिछले दिनों सूबे के नए शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोरोना के कारण से मार्च से बंद प्राथमिक और मध्य स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार अभी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : खड़े रह जाएंगे स्टेशन पर नहीं आएगी ट्रेन! रेलवे ने कैंसल की यह ट्रेन, देखें लिस्ट

झारखंड का हाल : झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में छूट के लिए जो नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उसमें सरकार ने क्लासरूम को चालू करने की अभी अनुमति नहीं दी है. सिर्फ विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकरण के उद्देश्य से छात्रों को स्कूल या कॉलेज में बुलाने की परमिशन दी है.

मध्य प्रदेश का हाल : मध्य प्रदेश में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं कहीं-कहीं लग रही हैं. लेकिन पहली से लेकर 8वीं तक की कक्षा अभी भी बंद हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्कूल खोलने के ऐलान के बाद गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. एमपी में अगले हफ्ते 10वीं और 12वीं का क्लास शुरू हो जाएगा. स्कूल शुरू करने से पहले प्रबंधकों और अभिभावकों के लिए नियम भी जारी किया है.

असम में 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल : असम सरकार ने 1 जनवरी, 2021 से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. पिछले महीने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के स्कूलों के फिर से खोलने और राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बाद, सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. अंतिम वर्ष के छात्रों और 10 से 12 वीं कक्षा के आवासीय छात्रों के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को भी 15 दिसंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन सीमित क्षमता के साथ…नर्सरी से कक्षा 6 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोलने के लिए SOP जल्द ही सरकार की ओर से जारी किया जाएगा.

राजस्थान का हाल: राजस्थान सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

हरियाणा का हाल : हरियाणा सरकार की नवीनतम घोषणा के साथ, यह साफ़ कर दिया गया है कि 10 दिसंबर से पहले सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू नहीं हो सकेंगी.

जम्मू और कश्मीर: नए दिशा-निर्देशके अनुसार, जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

Also Read: Aadhaar Card/UIDAI Updates : आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर सकता है कोई ? किसी को कार्ड की कॉपी देने से पहले जरूर करें ये काम

मिजोरम का हाल : मिजोरम सरकार ने कुछ दिन पहले नए दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सभी स्कूल साल के अंत तक बंद रहेंगे.

ओडिशा का हाल :ओडिशा सरकार ने 1 दिसंबर से राज्य भर में मेडिकल कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति प्रदान की है, यहां तक ​​कि उन्होंने स्कूल और मास शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों को कक्षा की शिक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए अधिकृत करने का काम किया है.सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज 1 दिसंबर, 2020 से फिर से खुलेंगे. नवीनतम कोरोनावायरस दिशा-निर्देशों की मानें तो, स्कूल और जन शिक्षा विभाग को कक्षा 9 वीं से 12 वीं के संबंध में अपने नियंत्रण के तहत स्कूलों को फिर से खोलने की तारीख के संबंध में उचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

यहां खुल चुके हैं स्कूल : आंध्र प्रदेश में स्कूल खोल दिये गये हैं.उत्‍तर प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड सहित कई राज्‍यों में 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खुल चुके हैं.उत्‍तराखंड के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पर फैसला कैबिनेट करेगी. सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कैबिनेट जो भी निर्णय करेगी, उसी के अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें