![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/95f99fa8-aa03-451e-a455-41e1055e5047/robot_1.jpg)
बैंक में लोन के लिए अक्सर लोगों की भाग-दौड़ होती है. हालांकि अब बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे भी लोन सेवा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन केरल के एक बैंक में ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर और देखकर लोग दंग हो गये.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f879d8cb-bc84-414d-b239-197efbf54edd/robot_2.jpg)
दरअसल बैंक में लोन लेने कोई आदमी नहीं बल्कि एक रोबोट पहुंच गया. आप भी यह जानकर हैरान रह गये होंगे. लेकिन यह 100 फीसदी सही है. रोबोट को बैंक अधिकारियों ने लोन सैंक्शन लेटर भी सौंपा.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/593dd6ab-b773-4ba7-bfd3-b7f7d6114a44/robot_3.jpg)
केरल के कोच्चि स्थित फेडरल बैंक शाखा में उस समय अचानक एक पारंपरिक साड़ी पहने रोबोट को देखकर सभी बैंककर्मी दंग रह गये. रोबोट भी बैंककर्मियों का अभिवादन किया और उन्हें लोन देने के लिए शुक्रिया भी कहा.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a1f70c6f-e821-4f14-80e2-c328a4e73332/robot_4.jpg)
रोबोट को सभी बैंककर्मी घेर लिये और उसकी बातों को सुनकर खुश होने लगे. बाद में वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बैंककर्मियों ने रोबोट को लोन सैंक्शन लेटर भी सौंप दिया.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/edebd23d-7aba-44f8-8118-7bbe035b4e2c/robot_5.jpg)
केरल की रोबोट बनाने वाली कंपनी ASIMOV को फेडरल बैंक ने लोन स्वीकृत किया. ASIMOV कंपनी हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए एडवांस्ड रोबोट सायाबोट बनाती है. लोन मंजूर होने की खुशी में कंपनी के अधिकारी ने सैंक्शन लेटर लेने के लिए रोबोट सायाबोट को भेज दिया.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/b26071be-da49-4f79-a8da-0e3dc3913e82/robot_6.jpg)
जब बैंक अधिाकरियों ने लोन सैंक्शन लेटर सौंपा तो पारंपरिक साड़ी पहने रोबोट ने कोच्चि में बैंक अधिकारियों को धन्यवाद कहा. रोबोट ने कहा, वित्तीय सहायता प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है.
![Omg: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/989c77c9-778b-4dcd-a50b-48c8b54c06e7/robot_7.jpg)
सयाबोट ने आगे कहा, फेडरल बैंक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास का समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहेगा. आखिर में रोबोट ने सभी बैंकर्मियों को हैप्पी ओणम भी कहा.