लाइव अपडेट
बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे
रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
https://twitter.com/AHindinews/status/1780408173519929355
राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी में प्रार्थना के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रार्थना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
#WATCH कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रार्थना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। #RamNavami pic.twitter.com/0gYEiiYVZQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
अभिजीत मुहूर्त में होगा रामलला का होगा सूर्याभिषेक
रामलला का दोपहर 12 बजकर 16 मिनट में सूर्याभिषेक होगा. इस दौरान मूर्ति बनाने वाले योगीराज भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में RamNavami मनाई जा रही है.
राम लला को छप्पन भोग लगाया गया
राम मंदिर में राम नवमी उत्सव पर, राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया, राम लला को छप्पन भोग लगाया गया. आज राम नवमी का मेला है. भक्त प्रार्थना कर रहे हैं और आज सब कुछ विशेष है.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1780435989833384378
जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दिव्य अभिषेक
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, राम नवमी के अवसर पर, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दिव्य अभिषेक.
https://twitter.com/ANI/status/1780431796460458057
अयोध्या में रामलला की भव्य पूजा
अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई. रामलला को दूध से स्नान कराया गया.
https://twitter.com/ANI/status/1780429718795305304