![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e2e254de-eaee-45a7-94fb-6d55e4e19997/rahul_gandhi.jpg)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. आज इस प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच एक वीडियो समने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे हैं जो ऑटो की सवारी करते दिख रहे हैं.
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ऑटोरिक्शा में सवारी की। pic.twitter.com/rDHICA1OdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a0db9cb0-96f1-466c-8706-a93ef516f9fe/26111_pti11_25_2023_000422a.jpg)
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इससे पहले मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था.
![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7b7f43a8-3386-4ba8-9b79-4d19dec99e71/rahul_in_bus.jpg)
वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीले रंग के ऑटो में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो जुबली हिल्स में ऑटो चालकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने ऑटोरिक्शा में सवारी की. यदि आपको याद हो तो कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता बस और स्कूटी की सवारी कर चुके हैं.
![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/57d16b93-6286-4401-a825-4ca865ed1b41/26111_pti11_25_2023_000300b.jpg)
कर्नाटक में मई में हुए चुनाव से पहले भी राहुल गांधी लोगों के बीच पहुंचे थे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कनिंघम रोड पर स्थित ‘कैफे कॉफी डे’ पर रुके थे और कॉफी पी थी. बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की और बस पर सवारी भी की थी.
![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d26711ec-4209-42bf-a28e-d8c44e1bef3f/F6s8tV5XgAAgXYC.jpg)
मिजोरम में भी राहुल गांधी कुछ अलग अंदाज में नजर आए थे. यहां राहुल गांधी आइजोल में एक स्कूटी में भी सवार हुए. स्कूटी में राहुल गांधी पीछे बैठे नजर आये थे. सुरक्षा के लिए राहुल गांधी ने हेलमेट भी लगाया था. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.
Also Read: मध्य प्रदेश में काउंटिंग से पहले ही खुले डाक मतपत्र! कांग्रेस ने वीडियो शेयर करके लगाए गंभीर आरोप![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f0379f8-325e-45bc-8db6-1ceaf55a0654/F6s8tV7XoAAgI_w.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जयपुर में भी जुदा अंदाज देखने को मिला था. वो पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटी की सवारी करते दिखे थे.
Also Read: राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर उठाया यात्री का सामान, कुली के गेटअप में आए नजर, देखें वीडियो![स्कूटी और बस के बाद अब राहुल गांधी हुए ऑटो पर सवार, देखें वीडियो 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bff0eab3-48c4-4307-9e71-d168dae7b771/21091_pti09_21_2023_000024a.jpg)
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. दरअसल, वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और कुलियों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी नजर आये थे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए थे और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं थीं.