16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM Modi ने बताया क्यों होती है कांग्रेस की ‘बोलती बंद’, पढ़ें उनके संबोधन की 16 प्रमुख बातें

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित ‘लाल डायरी’ के हवाले से राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे कांग्रेस की 'लूट की दुकान' का सबसे नया उत्पाद करार दिया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PM Modi In Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित ‘लाल डायरी’ के हवाले से राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे कांग्रेस की ‘लूट की दुकान’ का सबसे नया उत्पाद करार दिया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. इसके अलावा उन्होंने आज राजस्थान के सीकर से विपक्ष पर कई बड़े हमले किए. आइए जानते है उनके संबोधन की कुछ प्रमुख बातें विस्तार से…

- Advertisement -
  1. सीकर में एक आम सभा में मोदी ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ का नारा दिया गया था और अब ‘यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए’ की बात की जा रही है, लेकिन इनका जनता फिर से एक बार वही हाल करेगी जो पहले किया था. महात्मा गांधी के ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,’आज का नारा है-भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया.’

  2. गुढ़ा ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कथित “लाल डायरी” लहराई थी. बाद में उन्होंने दावा किया कि डायरी में ‘दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज है और इसमें मुख्यमंत्री का नाम भी है. इसकी ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,’कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार सजाया है. कांग्रेस का मतलब ही है लूट की दुकान, झूठ का बाजार. लूट की इस दुकान का सबसे ताजा प्रॉडक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’.”

  3. मोदी ने कहा,’कहते हैं कि इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे.” उन्होंने कहा,”कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है.”

  4. हालांकि इसको लेकर मोदी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि असली लूट तो प्रधानमंत्री ने ‘लाल सिलेंडर’ (एलपीजी सिलेंडर) 1,150 रुपये में बेचकर मचा रखी है. इसके साथ ही गहलोत ने दावा किया कि ऐसी कोई लाल डायरी मौजूद नहीं है और यह कपोलकल्पित है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को ‘लाल झंडा’ दिखाएगी.

  5. राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस साल में मोदी का राजस्‍थान में यह सातवां कार्यक्रम था. इसमें उन्‍होंने राज्य में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक का उद्योग चल रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार को हटाना होगा.

  6. मोदी ने कहा,’इस बार एक ही नारा है- ‘नहीं सहेगा राजस्थान’, बहन-बेटियों पर अत्याचार-नहीं सहेगा राजस्थान.’ सभा में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा. अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है…राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी.’’ उन्होंने कहा,‘‘इसलिए आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही स्वर है, एक ही नारा है… जीतेगा कमल, खिलेगा कमल.’

  7. मोदी ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी कटाक्ष किया इसे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और उसके सहयोगियों का नया पैंतरा करार दिया. उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी बनकर रह गई है. इन दिनों कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चला है, ये पैंतरा है- नाम बदलने का. …यूपीए (संप्रग) के कुकर्म लोगों को याद न आए इसलिए अपना नाम यू.पी.ए. से बदलकर आई. एन. डी. आई. ए. कर दिया है. और इतना लंबा कर दिया कि लोग भूल जाएं.’’

  8. मोदी ने कहा,‘‘यूपीए का नाम बदला है ताकि ये आतंकवाद के सामने घुटने टेकने का अपना पाप छिपा सकें. इन्होंने नाम बदला है ताकि ये कर्जमाफी के नाम पर किसानों से अपने विश्वासघात को छुपा सकें. यूपीए का नाम बदला है ताकि ये गरीबों के साथ किए गए छल-कपट को छिपा सकें.’

  9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘‘इनका तरीका वही है जो हमेशा देश के दुश्मनों ने अपनाया है. पहले भी ‘इंडिया’ के नाम के पीछे अपने पाप को छुपाने का प्रयास किया गया है. इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था. लेकिन वहां इंडिया नाम अपनी भारत भक्ति दिखाने के लिए नहीं बल्कि भारत को लूटने के इरादे से लगाया गया था. कांग्रेस के शासनकाल में सिमी यानी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया बना था. नाम में इंडिया था लेकिन मिशन, इंडिया को आतंकी हमलों से बर्बाद करने का था.’’

  10. मोदी ने कहा,‘‘ आई एन डी आई ए के नाम के लेबल से ये अपने पुराने काम को छुपाना चाहते हैं. यूपीए के कारनामों को छुपाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,’ लोग आज जब आई एन डी आई ए की बात करते हैं तो दिखावा लगता है, छलावा लगता है झूठ लगता है. इन लोगों में अहंकार कूट कूट कर भरा है.”

  11. प्रधानमंत्री ने कहा ”एक बार इन्होंने नारा दिया था ‘इंदिरा इज इंडिया’ व ‘इंडिया इज इंदिरा’ तब देश की जनता ने उनका हिसाब चुकता कर दिया था चुन चुनकर साफ कर दिया था. अहंकार से भरे लोगों ने फिर वही पाप दोहराया है ये लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. ये लोग कह रहे हैं कि यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए. इनका जनता फिर से एक बार वही हाल करेगी जो पहले किया था.’

  12. मोदी ने कहा,’आज देशभर में 9 करोड़ से अधिक नए परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं. अनेक राज्यों में शत-प्रतिशत नल से जल देने का काम पूरा हो गया है. …लेकिन राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा कर रखना चाहती है. राजस्थान ‘हर घर जल’ योजना में बहुत पीछे चल रहा है.’

  13. उन्होंने कहा,’राजस्थान में अच्छी सड़कों के लिए, अच्छे हाईवे के लिए, राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 वर्षों में राजस्थान में टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में एक लाख करोड़ रुपये ही दिए गए थे, बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाए हैं.’

  14. इससे पहले ए‍क अन्‍य कार्यक्रम में, मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित किया और उन्हें किसानों के लिए वन-स्टॉप सेंटर बताया जो उनकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा. साथ ही उन्‍होंने देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसान का दुख-दर्द समझती है और वह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है तथा उसने पिछले नौ साल में लगातार किसानों के हित में फैसले किए हैं.

  15. उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब उसके गांव विकसित होंगे और उनकी सरकार गांवों में हर वह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है जो शहरों में उपलब्ध है. मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसानों को यूरिया की कीमत से परेशान नहीं होने देगी.”

  16. उन्होंने विस्तार से बताया कि भारत में किसानों को यूरिया की एक बोरी 266 रुपये में मिलती है. यह पाकिस्तान में लगभग 800 रुपये, बांग्लादेश में 720 रुपये और चीन में 2,100 रुपये में उपलब्ध है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के पैर में लगी चोट का जिक्र करते कहा कि उन्हें (गहलोत को) कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन पैरों में दिक्कत के कारण वह नहीं आ सके. प्रधानमंत्री ने कहा,’मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें