15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:12 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hate Speech: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अब द्वारका कोर्ट से मिली राहत, कांग्रेस नेता हुए रिहा

Advertisement

hate speech pawan khera : पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कांग्रेस नेता को अंतरिम जमानत दे दी है. असम पुलिस को बड़ा झटका तब लगा जब सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी. जानें ताजा अपडेट

Audio Book

ऑडियो सुनें

hate speech pawan khera : असम पुलिस ने कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया था और उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश करने जा रही थी. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कांग्रेस नेता को अंतरिम जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर 28 फरवरी तक रोक लगायी है.

- Advertisement -

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को द्वारका कोर्ट से भी राहत मिली. 30 हजार के मुचलके पर बेल मिली है. रिहा होने के बाद पवन खेड़ा ने कहा कि कोर्ट में मामला है. मैं टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. मैं संघर्ष करता रहूंगा.

क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में

पुलिस कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाने की तैयारी में थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसपर 3 बजे सुनवाई हुई. कांग्रेस नेता की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी उनका पक्ष रखा. असम पुलिस ने पवन खेड़ा की याचिका का विरोध किया. उनकी ओर से कहा गया कि बयान गलती से नहीं दिया गया है. वहीं वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बयान अनजाने में दिया गया था. यह स्लिप ऑफ टंग है. उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगे.

क्या-क्या हुआ

-सुप्रीम कोर्ट में वीडियो दिखाया गया.

-कांग्रेस नेता pawan khera का मेडिकल करवाया गया.

-पवन खेड़ा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल ने प्रधानमंत्री पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और उन पर लगाए गए आरोपों में गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है.

-कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों को समेकित करने और गिरफ्तारी से सुरक्षा का आग्रह किया.

Also Read: Pawan Khera: ‘यह सरकार के मुंह पर करारा तमाचा’, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान

-असम पुलिस ने कहा कि वह पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए दायर रिट याचिका पर जवाब दाखिल करना चाहेगी.

-सुप्रीम कोर्ट में असम पुलिस ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री के खिलाफ “अपमानजनक टिप्पणी” का इस्तेमाल किया.

-कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की टिप्पणी की वीडियो-ऑडियो क्लिप को फोन पर खुली अदालत में चलाने की अनुमति दी.

-पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे कानून से ऊपर हैं.

असम पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया-पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है

असम पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया है. बाद में उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. असम पुलिस ने कहा कि वह पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए दायर रिट याचिका पर जवाब दाखिल करना चाहेगी.

क्या है मामला

इस बीच आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है. दरअसल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे…नरसिम्हा राव जेपीसी का गठन कर सकते थे…तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है ? इतना कहने के बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” इसके बाद उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है…

क्या धारा लगाया गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवन खेड़ा पर पुलिस ने धारा 120 बी, 153 ए, 153 बी, 500, 504, 505और 502 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है. पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे.

पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा गया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को गुरुवार को रायपुर जाने वाले विमान से नीचे उतार दिया गया और बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि असम में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस ने खेड़ा को हिरासत में लेकर गयी. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता भी खेड़ा के साथ गये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें