संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज संसद के पुराने भवन में सांसदों का फोटोशूट हुआ. यह फोटोशूट बहुत ही खास है क्योंकि आज सांसद पुराने संसद भवन को विदाई देकर नये संसद भवन की ओर प्रस्थान करेंगे. संसद के पुराने भवन में फोटो शूट के दौरान सभी सांसद भावुक थे और वे सभी इस फोटोशूट का हिस्सा बने.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/01f08920-f670-4349-9637-67857d08ee6a/19091_pti09_19_2023_000009b.jpg)
फोटोशूट के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे और उत्साह के साथ सभी सांसदों के साथ तस्वीर खिंचाई. यह समय बहुत भावुक था और सभी सांसदों पुरानी यादों में खोए थे.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e2042127-92cc-4c79-a44c-2da33f7243ce/jagdeep_dhankhad.jpg)
फोटोशूट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हाॅल पहुंचे. जहां सांसदों का संबोधन हुआ. प्रधानमंत्री ने सोमवार को संसद के विशेष संत्र के पहले दिन बड़ा ही भावुक भाषण दिया था.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/23c5b74d-d78f-4da1-9c66-1cc37a2524ac/pm_modi.jpg)
सांसदों के फोटोशूट के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंचीं. वे पूरे उत्साह में नजर आ रही थीं.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bfc0b770-ddcd-4486-aa79-aaaea61c553a/19091_pti09_19_2023_000013b.jpg)
संसद के विशेष सत्र के दौरान आज दूसरे दिन भी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरे उत्साह के साथ पहुंचीं. उनके साथ साथ कांग्रेस नेता वेणुगोपाल भी पहुंचें.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d562de46-8522-4fa2-988c-36df2b953ec8/19091_pti09_19_2023_000014a.jpg)
संसद के सेंट्रल हाॅल में आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के नेता मौजूद थे और सबने अपनी स्मृतियां साझा कीं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.
![Parliament Special Session : पुराने भवन में हुआ सांसदों का फोटोशूट, पीएम मोदी और सोनिया गांधी भी पहुंचे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/73637d50-7662-4987-8150-4996b2fc5937/90f637c8-63e9-4a4e-a5e1-e5a96c4abe22.jpg)