नयी दिल्ली : 15 अगस्त यानी आजादी वो दिन जिस दिन हमें अंग्रजों से सैकड़ों सालों की गुलामी से आजादी मिली. कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक जगहों पर भीड़ कम होगी. लोगों से ऑनलाइन ही कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की जा रही है लेकिन जश्न की तैयारियां पूरी हैं.
![15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कुछ इस तरह जगमगाया संसद भवन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/7648f732-3274-42d9-a9e1-464eea2e6660/EfY50_WXYAEz7Bl.jpg)
आजादी के जश्न के लिए संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आजादी की पूर्व संध्या पर रात के वक्त चमचमाती रौशनी में संसद भवन की तस्वीर देखते ही बनती है. ना सिर्फ संसद भवन बल्कि , उत्तरी ब्लॉक, दक्षिण ब्लॉक और इंडिया गेट भी रंगबिरंगी रौशनी से नहा रहा है.
![15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कुछ इस तरह जगमगाया संसद भवन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/3e63aadd-70c5-4a45-90c5-8d82608baacd/EfY54BsWAAAPGwM.jpg)
भारत के लिए यह दिन बेहद खास है और इस खास दिन को खास तरीके से मनाया जाता है. संसद भवन, उत्तरी ब्लॉक, दक्षिण ब्लॉक और इंडिया गेट लाल, हरा,नीला,पीला, केसरिया, सफेद रंगों से जगमगा रहा है.
संसद भवन में सैंकड़ों एलईडी लगे हुए हैं. भवन में लगी लाइट अपने आप रंग बदलती है, कभी वो हरी हो जाती है, कभी वो सफेद तो कभी केसरिया. इंडिया गेट के ऊपर शानदार लाइटिंग की गयी है.
![15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कुछ इस तरह जगमगाया संसद भवन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/d3d519d0-c7b8-4c53-ae2e-1c2ea9ebce78/EfY522wXsAA_jKN.jpg)
इसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है जिसे देखकर लगता है कि इंडिया गेट के ऊपर तिरंगा बना है. इंडिया के आसपास के इलाकों को भी सजाया गया है, कई तरह की लाइट लगायी गयी है. हरा और सफेद रंग की लाइन
Posted By – Pankaj Kumar Pathak