17.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 07:48 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पैगंबर मोहम्मद मामले में विपक्ष ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, BJP पर लगाया ये आरोप

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी देने के बाद अब विपक्षी दलों ने सोमवार को नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विपक्षी दलों ने सोमवार को नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए और भाजपा पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया. इस विवादास्पद टिप्पणी पर सऊदी अरब, बहरीन, इंडोनेशिया, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान सहित कई अन्य मुस्लिम देश एक सुर में आलोचना करते दिखे.

बीजेपी ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मामले को सुलझाने की कोशिश के तहत सोमवार को अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था. कांग्रेस, आप, बसपा, सपा और वामपंथी दलों जैसे विपक्षी दलों ने इसे केवल ‘नाटक’ और ‘दिखावा’ करार देते हुए खारिज कर दिया और दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. शर्मा जहां अपनी टिप्पणी को लेकर विभिन्न शहरों में प्राथमिकी का सामना कर रही हैं, वहीं दिल्ली पुलिस ने अब उनकी शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है.

दिल्ली पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिकी आईपीसी की विभिन्न धाराओं जैसे 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (एक महिला की लज्जा भंग करने से इरादे से शब्द, इशारा या कार्य) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. इस बीच, मुंबई पुलिस भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनका बयान दर्ज कराने के लिए तलब करेगी. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को यह जानकारी दी.

राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

एक मुस्लिम संगठन रजा अकादमी के संयुक्त सचिव इरफान शेख की ओर से नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस ने ”कार्रवाई का नाटक” करने के बजाय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. पार्टी ने पूछा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? कांग्रेस ने कहा कि ऐसी गलतियों के लिए माफी मांगना देश के लिए अस्वीकार्य है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”आंतरिक रूप से विभाजित भारत बाह्य रूप से कमजोर होता है. भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने सिर्फ हमें अलग-थलग ही नहीं कर दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को क्षति पहुंचाई है.”

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ”अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये सत्ताधारी भाजपा को देश की छवि पर आघात करने का अधिकार किसने दिया? क्या यह सही नहीं कि भाजपा प्रवक्ता कहती रही कि उसे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का समर्थन है? तो फिर उसे पदमुक्त क्यों किया गया?” एआईएमआईएम ने भाजपा पदाधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की और कहा कि भाजपा की ”गलत नीतियो” के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ”घृणा की राजनीति” के संरक्षण से देश का अपमान हुआ है.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”इतने छोटे-छोटे देशों की भारत जैसे महान देश को आंखें दिखाने की हिम्मत हो गयी? मोदी जी और भाजपा ने देश का क्या हाल कर दिया? आज हर भारतवासी बेहद पीड़ित है और उसके दुःख की सीमा नहीं.” इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की ओर से भाजपा के दो पदाधिकारियों की टिप्पणियों के लिए भारत की आलोचना करने के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. कतर, ईरान और कुवैत जैसे देशों ने रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया था और विरोध पत्र सौंपे थे. अपने दो पदाधिकारियों के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भाजपा की कार्रवाई इसके शीर्ष नेतृत्व और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों के बाद हुई, जो उनके संगठनों को तीखी और जुझारू धार्मिक बयानबाजी से दूर रहने का समर्थन करते हैं.

Also Read: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्‍पणी का मामला गरमाया, भारतीय उत्पादों का बहिष्कार, सऊदी अरब भाजपा नेता से नाराज
माकपा के महासचिव ने भाजपा पर साधा निशाना

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सवाल किया कि भाजपा की तरफ से अपनी बात रखने वाले नेताओं को ”अराजक तत्व” कैसे कहा जा सकता है? उन्होंने कहा, ”भाजपा की तरफ से आधिकारिक जिम्मेदारी निभाने वाले नेताओं को अराजक तत्व नहीं कहा जा सकता.” विपक्षी दलों ने यह भी कहा कि देश भाजपा की गलती के लिये माफी नहीं मांगेगा. कांग्रेस ने कहा, ”भाजपा की गलती की माफी देश नहीं मांगेगा. भाजपा की गलती की माफी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगें. देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के नाम पर नाटक करने की बजाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ”नूपुर शर्मा और नवीन कुमार ‘इस्लामोफोबिया’ (इस्लाम को लेकर दुराग्रह) के मूल रचयिता नहीं है, वे सिर्फ राजा के प्रति अधिक वफादार दिखाने का प्रयास कर रहे थे.”

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें