16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Omicron News in India LIVE: तमिलनाडु में कोरोना को देखते स्कूल बंद

Advertisement

Omicron News in India LIVE: भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी पहले से ही जारी है. वहीं, दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा की वजह से कोरोना की सुनामी आने की चेतावनी WHO ने दे डाली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

तमिलनाडु में कोरोना को देखते स्कूल बंद

तमिलनाडु में कोरोना को देखते स्कूल बंद. क्लास 1-8 तक के बच्चों के लिए कक्षाएं बंद.

- Advertisement -

झारखंड की विधायक अंबा प्रसाद कोरोना पाॅजिटिव

झारखंड की विधायक अंबा प्रसाद कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं. उन्होंने खुद ट्‌वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

केरल में आज ओमिक्रॉन के 23 मामले सामने आये

केरल में आज ओमिक्रॉन के 23 मामले सामने आये, जिनमें से 19 विदेश से आये यात्री हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने बताया कि ये यात्री अमेरिका, यूके, मीडिल ईस्ट और अफ्रीका से आये हैं.

केरल में ओमिक्रॉन के 44 नये मामले सामने आये

केरल में ओमिक्रॉन के 44 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केरल में ओमिक्रॉन के 107 मामले हो गये हैं. यह जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दी है.

ओमिक्रॉन ने डेल्टा प्लस को रिप्लेस करना शुरू किया

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने डेल्टा प्लस को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है.

मुंबई में धारा 144 की अवधि बढ़ी

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सख्त पाबंदियां बढ़ा दिया गया है. वहीं, मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अस्पताल से छुट्टी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि अब भी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है, उनका इलाज अब घर पर चलेगा. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुडुचेरी में 31 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

पुडुचेरी में 31 जनवरी 2022 तक यानी पूरे महीने के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. वैकुंठ एकादशी के अवसर पर नाइट कफ्यू लागू नहीं होगा.

भारत में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत

उदयपुर में 75 वर्षीय ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत हो गई है. न्यूज एएनआई के अनुसार मौत से पहले बुजुर्ग का ओमिक्रॉन टेस्ट नेगेटिव आ चुका था.

तेलंगाना के रंगारेड्डी में 38 छात्र संक्रमित

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक निजी कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां करीब 38 छात्र संक्रमित पाए गए हैं.

ओमिक्रॉन के 1 हजार 270 मामले

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 764 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 हजार 585 ठीक हुए और वहीं, 220 लोगों की मौत हुई. फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 91 हजार 361 हो गया है. वहीं, रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है. इधर देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1 हजार 270 हो गई है.

देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है कि नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय शख्‍स की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक को 13 साल से मधुमेह था. इनकी मौत का कारण गैर-कोविड बताया गया. गुरुवार को आई एनआईवी की रिपोर्ट से पता चला की शख्‍स ओमिक्रोन संक्रमित था.

झारखंड में कोरोना का आंकड़ा

झारखंड में कोरोना का ग्राफ काफी बढ़ा है. बीते बुधवार एक दिन में 344 मामले सामने आए तो वहीं, गुरूवार को 482 नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक संक्रमित 246 राजधानी रांची से मिले हैं.

झारखंड सहित आठ राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र

देश में आठ राज्यों के 14 शहरों में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है. सरकार ने आठ राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक झारखंड को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए बताये गये निर्देशों का पालन करने को कहा है. केंद्र ने जिन शहरों को लेकर चिंता जतायी है उनमें रांची, कोलकाता, गुरुग्राम, नयी दिल्ली, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, चेन्नई, बेंगलुरु, ठाणे, पुणे, मुंबई और नागपुर शामिल हैं.

क्या कहते हैं आंकड़ें

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल दुनिया में 2.68 करोड़ कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, बीते 29 दिसंबर 2021 को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख मामले दर्ज किए हैं. अमेरिका में इसके 28.8 फीसदी(सबसे अधिक) ब्रिटेन में 12.5 फीसदी मामले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर फ्रांस चौथे पर स्पेन है. बात भारत की करें तो अभी यहां देश में कोरोना के 82 हजार सक्रिय मामले हैं.

Omicron Death : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से महाराष्ट्र में पहली मौत, नाइजीरिया से लौटा था पिंपरी-चिंचवड़

Omicron News in India LIVE: भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में इसे कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा की वजह से कोरोना की सुनामी आने की चेतावनी WHO ने दे डाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रॉन के 3लाख 30 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 59 लोगों की मौत भी हुई. भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा हजार पार चला गया है. कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला सामने आया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें