![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/59043e7e-4d41-4570-ab77-a90f0381e6d6/Vidhan_Sabha_Complex_1.jpg)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का रविवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में बिरला के अलावा असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दायमरी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/eb137d4a-61c7-468c-92ca-348d1adbc9a1/Vidhan_Sabha_Complex_2.jpg)
असम विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, किसी भी राज्य विधानसभा का भवन सिर्फ एक भवन नहीं है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. इस मंदिर में बैठकर हम केवल जन कल्याण के लिए काम करते हैं. इसीलिए लोकतंत्र की 75 वर्षों की यात्रा में हमने सामाजिक-आर्थिक विकास के माध्यम से देश को आगे बढ़ाया है.
![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/80da2dbd-9d60-4cb6-961a-4c3c9c7b40db/Vidhan_Sabha_Complex_3.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि नया विधानसभा परिसर दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य इमारत और प्रशासनिक कामकाज के लिए अन्य इमारतें शामिल हैं.
![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/21975cac-949b-4d73-b27d-0b2c829de706/Vidhan_Sabha_Complex_4.jpg)
असम के नई विधानसभा के अंदर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई हैं. साथ ही यहां आधुनिक लाइटनिंग, विधायकों के बैठने के लिए शानदार कुर्सी और सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है.
![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ad0a9167-7a5a-4a7b-936c-d2ce523de25c/Vidhan_Sabha_Complex_5.jpg)
नये परिसर की नींव 10 साल पहले रखी गई थी और तब इसके निर्माण पर 234.84 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी और परिसर में अन्य निर्माण के कारण अब 351 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
![Photos: ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d974f1a7-529f-40a2-be17-0c05fbfeb042/Vidhan_Sabha_Complex_7.jpg)
अधिकारियों के अनुसार, नये भवन में 180 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है. मौजूदा विधानसभा भवन में 126 विधायक बैठ सकते हैं.