16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:59 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अस्‍पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत की

Advertisement

Nepal Prime Minister, KP Sharma Oli, admitted Hospital : भारत के साथ सीमा विवाद और अपनी ही पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनके प्रेस सलाहकार ने अपडेट खबर दी है कि अस्‍पताल से चेक-अप के बाद पीएम ओली लौट गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्‍ली : भारत के साथ सीमा विवाद और अपनी ही पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनके प्रेस सलाहकार ने अपडेट खबर दी है कि अस्‍पताल से चेक-अप के बाद पीएम ओली लौट गये हैं.

- Advertisement -

सीने में दर्द की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को काठमांडू के साहिद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया. बाद में चेक-अप के बाद उन्‍हें छुट्टी दे दी गयी. प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने बताया, पीएम ओली चेक-अप के बाद अस्‍पताल से लौटे गये हैं.

गौरतलब है प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की भारत विरोधी टिप्पणी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ समेत सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को उनके इस्तीफे की मांग की.

Also Read: आर्मी चीफ के साथ लद्दाख जायेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लेंगे सुरक्षा तैयारियों का जायजा

शीर्ष नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी न तो राजनीतिक तौर पर ठीक थी न ही कूटनीतिक तौर पर यह उचित थी. ओली ने हाल में कहा था कि नेपाल के नये राजनीतिक मानचित्र के प्रकाशन के बाद उन्हें हटाने के प्रयास हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर सत्तारूढ़ पार्टी की स्थायी समिति की बैठक शुरू होते हुए ही प्रचंड ने रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा, भारत उन्हें हटाने का षड्यंत्र कर रहा है, प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी न तो राजनीतिक तौर पर ठीक थी न ही कूटनीतिक तौर पर यह उचित थी.

Also Read: भारत को बातों में घेर कर धोखा दे रहा चीन, LAC पर पीएलए के 20,000 जवान तैनात

उन्होंने आगाह किया, प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह के बयान देने से पड़ोसी देश के साथ हमारे संबंध खराब हो सकते हैं. प्रधानमंत्री ओली ने रविवार को कहा कि उन्हें हटाने के लिए दूतावासों और होटलों में कई तरह की गतिविधियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल के कुछ नेता भी इसमें शामिल हैं. एक वरिष्ठ नेता ने प्रचंड के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देश और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाना ठीक बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रचंड के अलावा, वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल, झालानाथ खनल, उपाध्यक्ष बमदेव गौतम और प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री को अपने आरोपों को लेकर सबूत देने और त्यागपत्र देने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह की टिप्पणी के लिए नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

हालांकि, बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, यह दिखाता है कि 48 सदस्यीय स्थायी समिति और नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय, दोनों में प्रधानमंत्री अल्पमत में हैं.

इससे पहले अप्रैल में भी वरिष्ठ नेताओं ने ओली को प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने को कहा था. ओली ने रविवार को कहा था, अपनी जमीन पर दावा कर मैंने कोई भूल नहीं की. नेपाल के पास 146 साल तक इन इलाकों का अधिकार रहने के बाद पिछले 58 साल से इस जमीन को हमसे छीन लिया गया था. हालांकि नेपाल के इस दावे को भारत खारिज कर चुका है.

posted by – arbind kumar mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें