13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 04:02 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली पर सर्दी का सितम, जानें दिल्ली-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisement

Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत के कई हिस्सों में गलन भरी शीत लहर का प्रकोप जारी है जिससे लोग कांप रहे हैं. भीषण शीतलहर की चपेट में दिल्ली है जहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. झारखंड और बिहार में भी ठंडी हवा चल रही है जिसने ठंड और बढ़ा दी है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला, जिसका मतलब है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं.

कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की आशंका

आईएमडी ने कहा कि कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की आशंका रहती है इसलिए लोगों से धीरे गाड़ी चलाने और ‘फॉग लाइट’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को कोहरे के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

शीत लहर में मंगलवार के बाद आ सकती है कमी

ठंड से ठिठुरते राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को अगले चौबीस घंटे के बाद कुछ राहत मिल सकती है लेकिन इस दौरान इन क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह बेहद घने कोहरे से हुई और कई शहरों में तो सुबह साढ़े पांच बजे दृष्यता शून्य तक पहुंच गई.

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन शीतलहर का कहर जारी

IMD के अनुसार, दिल्ली में लगातार पांचवे दिन शीतलहर का कहर जारी रहा और न्यूनतम तापमान चंबा में 8.7 डिग्री, डलहौजी में 9 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, शिमला में 10.3 डिग्री, मनाली में 6 डिग्री, कांगड़ा में 8.9 डिग्री, देहरादून में 6.5 डिग्री, मसूरी में 11.3 डिग्री, नैनीताल में 6 डिग्री , मुक्तेश्वर में 7.6 डिग्री और टिहरी में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने कश्मीर में शीतलहर से लोगों को थोड़ी राहत मिली. घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहा.अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग-जोजिला अक्ष और कुपवाड़ा के माछिल जैसे पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. घाटी के कई मैदानी इलाकों में रात में हल्की बूंदाबांदी हुई.

ओडिशा में भी शीतलहर का कहर जारी

ओडिशा में भी शीतलहर का कहर जारी है और वहां कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 14 मौसम केंद्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुंदरगढ़ में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, फूलबनी में 4.9 डिग्री सेल्सियस और झारसुगुड़ा में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.

शीत लहर में मंगलवार के बाद आ सकती है कमी

ठंठ से ठिठुरते राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को अगले 24 घंटे के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन, इस दौरान इन क्षेत्रों में काफी घना कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना पड़ सकता है.

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर

हरियाणा और पंजाब में कल भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और तो और ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान जहां पिछले एक पखवाड़े से अधिकांश स्थानों पर सामान्य से नीचे चल रहा है, वहीं अधिकतम तापमान में भी पिछले एक सप्ताह से तेजी से गिरावट आयी है.

दिल्ली पर सर्दी का सितम

देश की राजधानी दिल्ली हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है जहां पारा पर्वतीय शहरों चंबा, डलहौली, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे गिर गया है. सड़कों पर सुबह और शाम कोहरा पसरा रहता है, रेलगाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं तो हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सर्दी के सितम के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है और गलनभरी ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी

राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट स्थानों पर शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी. जोधपुर और उदयपुर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. रविवार की रात करौली और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 25 मीटर हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गयी.

नारनौल में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस

हरियाणा के नारनौल में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है.

 शीतलहर की चपेट में झारखंड

झारखंड के कई जिले इनदिनों शीतलहर की चपेट में हैं. शीतलहर के कारण जहां राज्य के सभी स्कूलों में केजी से पांच तक की कक्षाएं 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है, वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट की कम से कम 30 उड़ानें प्रभावित

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की कम से कम 30 उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. वहीं ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे की खबर है. घने कोहरे के कारण यहां कार नहीं दिखी जिसके कारण दो बच्चे समेत चार लोग जख्मी हो गये.

बिहार में शीतलहर

बिहार में शीतलहर चल रहा है. कोसी-सीमांचल के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूर्णिया-सुपौल-किशनगंज- कटिहार में लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने कनकनी बढ़ा दी है. अधिकतर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. तापमान लगातार गिरता जा रहा है.

जीरो विजिबिलिटी से बढ़ी परेशानी

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गयी. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी जीरो दृश्यता से परेशानी का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गयी.

हरियाणा व पंजाब में शीतलहर

हरियाणा और पंजाब में रविवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तथा ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान जहां पिछले एक पखवाड़े से अधिकांश स्थानों पर सामान्य से नीचे चल रहा है, वहीं अधिकतम तापमान में भी पिछले एक सप्ताह से तेजी से गिरावट आयी है.

भीषण शीतलहर की चपेट में दिल्ली

दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार चौथे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों के तापमान से भी कम रहा.

ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण शीतलहर की स्थिति से थोड़ा आराम मिलेगा. एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ दिनों के बाद सर्दी से थोड़ी कम हो जाएगी.

यूपी का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.

10 जनवरी तक दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड का रेड अलर्ट

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है. आरके जेनामनी ने कहा कि 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें