![Photo: पीएम मोदी का दिल्ली में भव्य रोड शो, तस्वीरों में देखें झलकियां... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e12d8a94-9455-4412-8723-5531fee94dd8/pm_modi_1.jpg)
PM Modi Road Show In Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक भव्य रोड शो किया. पटेल चौक से शुरू होकर रोड शो राष्ट्रीय राजधानी में संसद मार्ग की ओर बढ़ा. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की पृष्ठभूमि में मेगा रोड शो आयोजित किया गया था.
![Photo: पीएम मोदी का दिल्ली में भव्य रोड शो, तस्वीरों में देखें झलकियां... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/4191019c-64f6-41ce-a83e-df7794259081/pm_modi_2.jpg)
PM Modi Road Show In Delhi: सड़कों के दोनों ओर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की. रोड शो के बाद एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का भव्य स्वागत किया.
![Photo: पीएम मोदी का दिल्ली में भव्य रोड शो, तस्वीरों में देखें झलकियां... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c3eec3d6-6d48-4b2d-beb0-fa29ed141ead/pm_modi_3.jpg)
PM Modi Road Show In Delhi: बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रोड शो पहले मंगलवार के लिए निर्धारित किया गया था. हालांकि, पार्टी के कार्यक्रम में बदलाव के साथ आज इसका आयोजन किया गया.
![Photo: पीएम मोदी का दिल्ली में भव्य रोड शो, तस्वीरों में देखें झलकियां... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b5a92e57-7745-446a-b159-3e1f8a5997f5/pm_modi_4.jpg)
PM Modi Road Show In Delhi: गुजरात में भारी जीत के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है. इससे पहले अपने गृह राज्य गुजरात में पीएम मोदी ने पांच घंटे से ज्यादा समय तक 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हुए मेगा रोड शो का आयोजन किया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और विभिन्न संगठन सचिवों की बैठक हुई.