28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:06 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News Live: महाराष्ट्र के पालघर में 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले भूकंप दो झटके

Advertisement

Breaking News Live Updates: पीएम मोदी आज यानी शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कर्नाटक विधानसभा में आज नई कैबिनेट का विस्तार होगा. गुलाम नबी आजाद ने अपील की है कि नये संसद भवन के निर्माण का स्वागत करें सभी सांसद. देश दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र के पालघर में 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले भूकंप दो झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर में रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप के झटके क्रमशः शाम 5:15 बजे और 5:28 बजे आए.

आम आदमी पार्टी ने गोवा में संगठन को किया भंग

आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में अपने संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फिलहाल अपने पद पर बने रहें. पार्टी ने कहा है कि नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द की जाएगी.

महबूबा मुफ्ती ने यासिन मलिक की सजा पर पुनर्विचार करने की अपील की

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक की सजा पर पुनर्विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश में जब प्रधानमंत्री के हत्यारों की सजा माफ कर दी जा सकती है, तो यासिन मलिक की सजा पर पुनर्विचार क्यों नहीं किया जा सकता. उनका यह बयान तब सामने आया है, जब एनआईए ने अदालत में यासिन मलिक की उम्र कैद की सजा को मौत की सजा में बदलने के लिए अपील करने की बात कही है.

अरुणाचल प्रदेश में घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के आरोप में छात्र नेता गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने ईटानगर में एक छात्र नेता को घर पर कार्यरत 21 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ कथित दुष्कर्म करने को लेकर गिरफ्तार किया है. कैपिटल पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा 23 मई को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद आरोपी मिली टेटिक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मिली टेटिक, कामले जिला छात्र संघ (केडीएसयू) के अध्यक्ष हैं.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली और बीएसएफ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए तथा घायल महिला नक्सली पकड़ी गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरपांजूर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान विकास सिंह और मालिक राम घायल हुए हैं तथा घायल महिला नक्सली फगनी को पकड़ा गया है.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक चार्जशीट का संज्ञान लिया. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया, अर्जुन पांडेय, बुच्ची बाबू और अमनदीप ढाल को दो जून के लिए समन जारी किया है.

मुंबई में गायिका से छेड़छाड़ के आरोप में बार मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक गायिका से छेड़छाड़ और उससे मारपीट करने के आरोप में एक ‘बार’ के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोपरखैरणे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि 20 मई को तड़के ‘बार’ मैनेजर सुदर्शन शेट्टी और 27 वर्षीय गायिका के बीच गाने बंद करने को लेकर झगड़ा हुआ. पुलिस को दी अपनी शिकायत में गायिका ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने उससे छेड़छाड़ की और उससे मारपीट की जिससे उनकी आंखों पर चोट आई. पुलिस ने शुक्रवार को शेट्टी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में महिला की ओर से देरी की कोई वजह नहीं बताई.

विपक्ष कर रहा ओछी राजनीति

नये संसद भवन के उद्घाटन का विपक्ष की ओर से बहिष्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सबसे खराब स्तर की ओछी राजनीति है. यह राजनीति का पतन है, जिसे मैं ओछी राजनीति कहूंगा, उससे भी परे है.

नई शिक्षा नीति के साथ भारत बढ़ रहा एक कदम आगे

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के साथ भारत एक कदम आगे बढ़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि 2047 में भारत में बुनियादी सुविधाएं अंतिम मील तक उपलब्ध होंगी सभी के पास न्यूनतम जीवन स्तर होना चाहिए विशेष रूप से महिलाओं के पास.

नीति आयोग की बैठक जारी

नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक यहां शनिवार को शुरू हुई. बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. नीति आयोग की शीर्ष इकाई, परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.

नीति आयोग की बैठक शुरू

दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में 7 राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चम बंगाल की सीएम ममला बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुई है.

भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,89,341 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,707 से घटकर 5,259 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,859 हो गयी है.

भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे नेपाल के पीएम

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 03 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के पीएम की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.

मंत्री बनाने की मांग

कर्नाटक में कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने मंत्री पद की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. रुद्रप्पा मनप्पा लमानी ने हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता है. समर्थकों का कहना है कि हमारे बंजारा समुदाय के नेता रुद्रप्पा लमानी का नाम कल रात तक सूची में था, लेकिन आज हमने देखा कि उनका नाम सूची में नहीं है. अगर हमारे नेता को मंत्री पद नहीं मिलेगा, तो हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि हमने अपना दिया था. चुनाव में कांग्रेस को 75 वोट वोट इसलिए हमारे समुदाय से कम से कम एक नेता होना चाहिए.

पुलिस अधिकारी से हाथापाई के आरोप में शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में एक व्यक्ति को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कथित तौर पर हाथापाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार की है जब आरोपी को एक मामले के संबंध में पुलिस थाने लाया गया था. थाने में आरोपी ने वरिष्ठ निरीक्षक से गाली गलौज की, उनका कॉलर पकड़ा और उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए. अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपी को काबू में किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

देश और विदेश में बढ़े योग का महत्व

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के दिन देश और विदेश में योगा का महत्व बढ़े इसलिए हमने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और कला और विज्ञान मंत्रालय के साथ मिलकर विदेश की धरती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

कांग्रेस आलाकमान करेगा फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे या नहीं, इस पर कांग्रेस आलाकमान फैसला करेगा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जब सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ थीं तो बीजेपी की तारीफ करते रहे, अरविंद केजरीवाल को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए.

पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज पुण्यतिथि

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके स्मारक शांति वन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के कवायद

अमेरिकी सांसद ने दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक पेश किया. अगर सदन में यह विधेयक मंजूर हो जाता है तो भारत की तरह अमेरिका में भी दिवाली के दिन राष्ट्रीय अवकाश होगा.

कर्नाटक में आज कैबिनेट विस्तार

कर्नाटक विधानसभा में आज नई कैबिनेट का विस्तार होगा. सरकार गठन के एक हफ्ते बाद कांग्रेस ने कल यानी शुक्रवार को उन 24 विधायकों की सूची जारी की जिन्हें शनिवार यानी आज मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, कर्नाटक में शनिवार दोपहर मंत्रिमंडल विस्तार होगा और मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी, जबकि 24 अन्य विधायकों को आज मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें