15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:12 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News Live: गौरव यात्रा सावरकर जी के अपमान करने वालों के लिए मुंह तोड़ जवाब, बोले एकनाथ शिंदे

Advertisement

Breaking News Live updates: माफिया से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल लाया गया. नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गयी मादा चीता साशा की मौत की खबर आ रही है. लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

गौरव यात्रा सावरकर जी के अपमान करने वालों के लिए मुंह तोड़ जवाब, बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा-शिवसेना ने स्वतंत्र वीर सावरकर जी के गौरव में गौरव यात्रा राज्य में आयोजन किया है और एक तरफ उनका त्याग, बलिदान और उनका देश के प्रति प्यार लोगों के घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा. दूसरी तरफ राहुल गांधी का निषेध किया जाएगा. गौरव यात्रा सावरकर जी के अपमान करने वालों के लिए मुंह तोड़ जवाब भी होगा.

सभी विपक्ष पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे

एक-समान विचारधारा वाले दलों के विपक्षी नेता राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ये बैठक अब खत्म हो चुकी है. इधर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा है कि सभी विपक्ष पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्ष की बैठक में नहीं पहुंचे उद्धव

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्ष के नेताओं की बैठक चल रही है. शरद पवार और संजय सिंह भी बैठक में पहुंचे हैं. बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचे. खड़गे के घर विपक्ष की बैठक में उद्धव ठाकरे नहीं पहुंचे हैं.

अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर टूटे

घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता साशा की मौत

नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गयी मादा चीता साशा की मौत की खबर आ रही है.

अशरफ को बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल लाया गया

माफिया से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस की एक अलग टीम बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल पहुंची.

राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस

लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्र के हवाले से ये खबर दी है.

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल लाया गया

माफिया से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल लाया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट से उनकी रिमांड मांगी है.

बिल्कीस बानो मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस

सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली बिल्कीस बानो की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, गुजरात सरकार को नोटिस जारी किये हैं. कोर्ट ने गुजरात सरकार को दोषियों की सजा में छूट संबंधी फाइल के साथ 18 अप्रैल को तैयार रहने के आदेश दिये हैं.

प्रदर्शनकारियों पर शिवमोग्गा में पुलिस ने लाठीचार्ज किया

कर्नाटक में पूर्व न्यायाधीश सदाशिव आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर शिवमोग्गा में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली पहले सीडब्ल्यूजी घोटाले, सीएनजी घोटाले के लिए जानी जाती थी, अब यह बेहतरीन स्कूलों और अस्पतालों के लिए पहचानी जाती है.

अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हमलावर को ढेर कर दिया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष के घर विपक्षी दल की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर आज शाम 7.30 बजे एक बैठक होने वाली है जिसमें 14 विपक्षी दल के नेता हिस्सा लेंगे.

अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार बम धमाका

अफगानिस्तान के काबुल से जोरदार बम धमाके की खबर आ रही है. ये धमाका किसने किया इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है.

अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल

अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हुई. पुलिस अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है जहां पुलिस उनको कोर्ट के सामने पेश करेगी.

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 28 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने अदाणी शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी की. भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 28 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

सांसद पद से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर आज दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया.

दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच चुकी हैं. राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मंत्री फिरहाद हकीम ने उनका स्वागत किया.

लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल ने अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की

लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल ने लोकसभा से अपनी अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है.

अनुराग ठाकुर बोले- राहुल गांधी कभी नहीं हो सकते सावरकर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते. सावरकर जी कभी 6 महीने विदेश घुमने नहीं जाते थे. हर सत्र के बाद उन्हें छुट्टी नहीं चाहिए होती थी, वे आजादी के लिए समर्पित थे. राहुल गांधी ने लगातार ओबीसी समुदाय का अपमान किया और उनसे माफी नहीं मांगी. वे कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं. वे अब यह नाटक क्यों रच रहे हैं? ठाकुर ने आगे कहा, वीर सावरकर का तो अपमान किया ही लेकिन नेहरू जी और इंदिरा गांधी का ही सम्मान बचा लेते.

सदन में विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

सदन में राहुल गांधी की सदस्यता और अदाणी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया. जिसे देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को शाह 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

मुंबई के अंधेरी में हार्डवेयर स्टोर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मुंबई में अंधेरी (पूर्व) में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

अदाणी और राहुल मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

अदाणी समूह के मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आज राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम COVID19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे. 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है. मॉकड्रिल की जानकारी आज की बैठक में दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के मगधी जोन में छोड़े गये कान्हा पार्कसे लाये गये 19 हिरण

मध्य प्रदेश में 26 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 19 दलदली हिरण लाए गए और बाड़े में छोड़े गए.

अमेरिका के सैक्रामेंटो काउंटी में गुरुद्वारे में गोलीबारी, दो लोगों को लगी गोली, हालत नाजुक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है. शूटिंग घृणा अपराध से संबंधित नहीं है, यह दो पुरुषों के बीच गोलीबारी है जो एक दूसरे को जानते थो.

सुप्रीम कोर्ट में आज के कविता की याचिका पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट BRS की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

अमृतपाल सिंह को लेकर श्रीअकाल तख्त ने आज अमृतसर में बैठक बुलाई

अमृतपाल सिंह को अबतक पंजाब पुलिस पकड़ नहीं पायी है. पंजाब में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इधर अमृतपाल सिंह को लेकर श्रीअकाल तख्त ने आज अमृतसर में बैठक बुलाई है.

अंकिता हत्याकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी

अंकिता हत्याकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया, उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें