15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:25 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Advertisement

Breaking News Live Updates: केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आज 9 साल पूरे हो रहे हैं. सरकार की 9 साल में उपलब्धियों को लेकर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. राहुल गांधी की पासपोर्ट याचिका पर आज सुनवाई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सचिन पायलट और अशोक गहलोत से करेंगे बात. मुंबई में पीट-पीट कर हत्या मामले में हिरासत में 4 आरोपी. देश दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नए संसद भवन के 28 मई को उद्घाटन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी. जारी किए गए यातायात परामर्श के अनुसार, नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा. इसमें कहा गया कि केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, संघलोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों, क्षेत्र के निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी. परामर्श में कहा गया कि मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोक रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेथी गोल चक्कर, जीकेपी गोलचक्कर, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर और मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा. इसमें कहा गया है कि केवल यूपीएससी के उम्मीदवारों, इन इलाकों के वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी.

- Advertisement -

एनआईए ने यासिन मलिक की सजा-ए- मौत के लिए हाईकोर्ट में की अपील

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक (प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख) के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. ट्रायल कोर्ट ने पिछले साल उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के हफ्तों बाद दिल्ली में 80 और जेल अधिकारियों का तबादला

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के बाद जारी तबादला आदेश की ताजा शृंखला के तहत पांच उप जेल अधीक्षक समेत 80 और जेल अधिकारियों का स्थानांतरण तीन जेल परिसर में कर दिया गया है. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि तबादला आदेश दिल्ली कारागार निदेशक संजय बेनीवाल के निर्देश पर जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि यह नियमित तबादला है. आदेश के मुताबिक, 80 अधिकारियों का तबादला तीन जेल परिसर-तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में किया गया है.

जापान के टोक्याे में 6.1 तीव्रता का भूकंप

जापान के टोक्यो से 107 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में दोपहर करीब 3.33 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आने की खबर है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 65 किलोमीटर थी.

मुंबई में सीमाशुल्क विभाग ने 1,500 करोड़ रुपये मादक पदार्थ नष्ट किये

मुंबई में सीमाशुल्क विभाग ने एक भस्मीकरण संयंत्र में 350 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया. इसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपये बताई गई है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई कस्टम जोन-3 ने नवी मुंबई के तलोजा में ‘मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड’ में मादक पदार्थ को नष्ट कर दिया. इस दौरान वहां उच्च स्तरीय मादक पदार्थ निस्तारण समिति मौजूद थी. उपायुक्त (सीमाशुल्क) डॉ श्रीधर धूमल ने कहा कि नष्ट किए गए मादक पदार्थ में नौ किलोग्राम कोकीन और 198 किलोग्राम मेथामफेटेमाइन शामिल थी और ये मादक पदार्थ नवी मुंबई के वाशी में अक्टूबर 2022 में फलों की एक खेप से राजस्व खुफिया निदेशालय ने जब्त किए थे.

तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटा एयर इंडिया का विमान

दिल्ली से वैंकुवर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 185 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली लौट आई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया.

सरकार के 9 साल होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम उसी 9 साल 9 सवाल के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

नये संसद भवन के उद्घाटन पर छिड़े विवाद और उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को SC ने सुनने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है.

विपक्ष पर नड्डा का हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने लिखा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाली अधिकांश पार्टियों को क्या जोड़ता है? इसका उत्तर सरल है- वे राजवंश के संचालित राजनीतिक दल हैं, जिनके राजशाही तरीके हमारे संविधान में गणतंत्रवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों के साथ लकड़हारे हैं. वे दल जो हैं संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों में लोकतंत्र के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य राजवंशों के एक चुनिंदा समूह को बनाए रखना है.

हाईकोर्ट ने बरकरार रखा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी के टैक्स असेसमेंट को फेसलेस असेसमेंट से सेंट्रल सर्किल में ट्रांसफर करने के इनकम टैक्स अथॉरिटीज के फैसले को बरकरार रखा है.

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट सहित कई अन्य याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इन याचिकाओं में आयकर अधिकारियों के फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें कर निर्धारण को फेसलेस मूल्यांकन से केंद्रीय सर्कल में स्थानांतरित किया गया था.

खरगे-राहुल से मिल सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के ख़िलाफ़ संसद में कांग्रेस का समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है.

डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर रेड

तमिलनाडु से बड़ी खबर है. आयकर विभाग की टीम ने डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर रेड की है. मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 ठिकानों पर आईटी छापे की टीम रेड कर रही है. चेन्नई, करूर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है.

अमेरिका: मकान में विस्फोट से तीन लोगों की मौत

अमेरिका के दक्षिण डकोटा राज्य में एक घर में विस्फोट होने से एक शिशु और उसके दादा-दादी की मौत हो गयी तथा दो अन्य बच्चे झुलस गए हैं. दक्षिण डकोटा स्टेट फायर मार्शल का कार्यालय घटना की जांच कर रहा है और विस्फोट के कारणों का पता लगा रहा है. स्टेनली काउंटी के शेरिफ ब्रैड रथबन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर फोर्ट पियरे से करीब 18 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ.

हिरासत में 4 आरोपी

कस्तूरबा मार्ग थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.

मोदी सरकार के 9 साल पूरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आज 9 साल पूरे हो गये हैं. आज के ही दिन साल 2014 में पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री देश की बागडौर संभाली थी. अपने करिश्माई नेतृत्व के दम पर पीएम मोदी ना केवल आज भारत के बल्कि दुनिया के ताकतवार नेताओं में शुमार हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें