15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:42 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में 55 वर्षीय महिला की मौत

Advertisement

Breaking News Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अन्य जिलों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है. आम लोग 30 सितंबर से पहले बैंकों में नोट को बदल पायेंगे. पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया. कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. आईपीएल में आज डबल हेडर का मुकाबला खेला जाना है. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में 55 वर्षीय महिला की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के साओली वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले में शनिवार को 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वनाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में इस क्षेत्र में हुई इस तरह की यह आठवीं घटना है. वनाधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर जंगली जानवर की लार के परीक्षण से पुष्टि होगी कि वह बाघ या तेंदुआ था. वन परिक्षेत्र अधिकारी पीजी विरुटकर के अनुसार, साओली तहसील के वाघोली बूटी की रहने वाली प्रमिला रोहनकर खेत में गई थी, तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि जनवरी से जिले के साओली वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले के कारण यह आठवीं मौत है.

- Advertisement -

वायुसेना ने MIG-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगाई रोक

भारतीय वायुसेना ने मिग-21 की उड़ान पर रोक लगाने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के बाद मिग-21 भारतीय वायुसेना के किसी भी बड़े में उड़ान नहीं भर सकेगा.

हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात

जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ वार्ता की.

सीबीआई ने पुल बंगाश गुरुद्वारा आग मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की

सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में पुल बंगाश गुरुद्वारा आग मामले में कांग्रेस के जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की.

जी 7 बैठक में जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी

जी 7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. दोनों राष्ट्र प्रमुख ने एक-दूसरे को गले लगाया.

CBI कार्यालय पहुंचे TMC राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी

TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कोलकाता में CBI कार्यालय पुहंचे. CBI ने कुंतल घोष पत्र मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था. अभिषेक बनर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे, जिसमें ED और CBI को कुंतल घोष पत्र मामले में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी.

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तेज हवा के कारण CRPF कैंप के कई बैरकों की छतें क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तेज हवा के कारण सीआरपीएफ बटालियन कैंप के कई बैरकों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 10 जवान घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.

भारत में कोविड-19 के 782 नये मामले सामने आये

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,85,705 हो गई है. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,675 रह गई है.

आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंचे समीर वानखेड़े

एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक, समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे हैं.

पिनाराई विजयन सरकार के 2 साल पूरे होने पर UDF ने किया प्रदर्शन

पिनाराई विजयन सरकार के 2 साल पूरे होने पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

मोदी ने वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह से व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के अपने समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह के साथ व्यापक बातचीत की और व्यापार, निवेश, रक्षा तथा ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने हिरोशिमा में जी7 समूह के शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की.

उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन को छोड़ा गया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज में एक बाघिन को छोड़ा.

पीएम मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बैठक की. भारत और कोरिया गणराज्य बुहत अच्छी दोस्ती और गहरे सांस्कृतिक संबंधों को साझा करते हैं. आज की बातचीत प्रमुख विकास क्षेत्रों में इस दोस्ती को और मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित थी.

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के खोल दिये गये

उत्तराखंड के चमोली स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्रनाथ धाम पहुंचे.

पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है. जी7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है. आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है. पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है. उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अन्य जिलों में एनआईए की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अन्य जिलों में एनआईए की छापेमारी चल रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें