![पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड जोरों पर, देखें कैसी-कैसी पतंगों से सजा है स्वतंत्रता दिवस का बाजार 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6263b957-aea5-408d-9a59-99bfd2efed70/modi_kite.jpg)
अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव की झलक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली पारंपरिक पतंगबाज़ी के दौरान भी देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार इस बार 15 अगस्त पर दिल्ली और आसपास के इलाकों का आसमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और ‘डंबल इंजन की सरकार’, ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जैसे नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा.
![पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड जोरों पर, देखें कैसी-कैसी पतंगों से सजा है स्वतंत्रता दिवस का बाजार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0ca213cc-2a84-4594-a21b-863732075762/pm_modi.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पतंगबाज़ी कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का रिवाज अरसे से रहा है. इसके मद्देनजर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पतंगों का बाजार सजता है जहां राजनीतिक शख्सियतों और फिल्म जगत की हस्तियों के साथ-साथ अलग-अलग कार्टून किरदारों की तस्वीर वाली पतंगें उपलब्ध हैं. इसके अलावा पारंपरिक कागज़ की पतंग भी बाजारों में मिल रही हैं.
![पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड जोरों पर, देखें कैसी-कैसी पतंगों से सजा है स्वतंत्रता दिवस का बाजार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/bfeb2c97-6471-4a60-bf44-a4a8f64c2830/kite_modi.jpg)
दुकानदारों की मानें तो, बाजार में ‘डबल इंजन की सरकार’ प्रिंट वाली पतंग की काफी मांग है और यह पतंग कई दुकानों पर खत्म हो गई है. इस पतंग पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ ‘डबल इंजन की सरकार-सपना सरकार का’ लिखा है और ‘कमल’ के फूल की तस्वीर भी छपी है. यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं की तस्वीर वाली पतंगें क्यों नहीं हैं, एक दुकानदार ने कहा कि ये पतंगें अहमदाबाद, जयपुर, बरेली और रामपुर जैसे स्थानों से आती हैं और वहां से विपक्षी नेताओं की तस्वीर वाली पतंगें नहीं आ रही हैं.
![पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड जोरों पर, देखें कैसी-कैसी पतंगों से सजा है स्वतंत्रता दिवस का बाजार 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/63c9b756-52e9-4079-9299-5bfdf5ff8dd0/12081_pti08_12_2023_000066a__1_.jpg)
पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में पतंग का कारोबार करने वाले अनिल कुमार जायसवाल ने कहा कि 2024 में चुनाव हैं, इस वजह से मोदी की तस्वीर के साथ ‘डबल इंजन की सरकार’ वाली पतंग की मांग ज्यादा है. इसके साथ ही तिरंगे के रंग वाली पतंग भी ज्यादा बिक रही है. दुकानदारों के अनुसार, बाजार में प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली दूसरी पतंग भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस पतंग पर मोदी की तस्वीर के साथ ‘इंडिया गेट’, ‘लाल किला’ और ‘कमल’ के फूल की तस्वीर है और साथ में इस पर लिखा है ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’.
![पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड जोरों पर, देखें कैसी-कैसी पतंगों से सजा है स्वतंत्रता दिवस का बाजार 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/a8b0c6e6-d400-4b31-97a2-4434dd0f136c/10081_pti08_10_2023_000181b.jpg)
अन्य दुकानदार मोहम्मद आमिर ने कहा कि बाज़ार में बड़े आकार की पतंगों की मांग भी है. बाजार में बच्चों के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, कार्टून और अन्य तरह की पतंगें रखी जाती हैं जो उन्हें पसंद आती हैं. वहीं, दुकानदार इंद्र कुमार ने बताया कि बाजार में आम तौर पर लोग ‘मंझोली’, ‘अध्धी’ और ‘पौनी’ आकार की पतंगें उड़ाना पसंद करते हैं. उनके मुताबिक, इन आकार की पतंगों की कीमत तीन रुपये से शुरू होकर 10 रुपये तक जाती है जो उनके आकार पर निर्भर करती है.