MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. इस बीच कभी राहुल गांधी के नजदीकी मानें जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब उनपर हमलावर हो गये हैं. दरअसल, यूरोप दौरे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ किए गए हमलों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि संकीर्ण मानसिकता के कारण एक बार फिर विदेश में भारत माता की आलोचना की गई है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों की सोच हमेशा दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है. सिंधिया ने इंदौर में मीडिया से बात की और कहा कि भारत एक सितारे के रूप में विश्व पटल पर उभर रहा है, तो कुछ दलों को बेचैनी होने लगी है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी सोच अपनी लकीर बड़ी करने की नहीं, बल्कि दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है. सिंधिया से राहुल गांधी द्वारा उनके यूरोप दौरे में ‘भारत बनाम इंडिया’ विवाद और अन्य विषयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ किए गए हमलों को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिसपर उन्होंने उक्त बातें कही.

छोटी मानसिकता के कुछ दल को हुई जलन
नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री ने आगे कहा कि छोटी मानसिकता के कुछ दलों को भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की सफलता से जलन हुई है. इस मानसिकता के कारण विदेश जाकर एक बार फिर भारत माता की आलोचना करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसी ‘नकारात्मक शक्तियों’ को अच्छी तरह जान चुकी है और उन्हें आने वाले लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार सबक सिखाएगी. सिंधिया ने यह भी कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी20 शिखर सम्मेलन का ऐतिहासिक रूप से सफल आयोजन किया गया और सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए दिल्ली घोषणापत्र में दुनियाभर के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने का खाका है.
Also Read: ‘ज्योतिषी नहीं हूं जो बता दूं कि बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह दी ये बातकमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया हमला
इधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान सीधे दिल्ली से संचालित कर रही है, क्योंकि उसे राज्य में अपने नेतृत्व और संगठन पर विश्वास नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ‘दिल्ली कमांड कल्चर’ को पूरे देश में अपने पार्टी संगठन में दशकों से व्यापक रूप से लागू कर रही है और इस दल ने राज्यों में उभरते नेतृत्व को कुचलने के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था बना रखी है. साल 2020 में कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया ने कहा कि आज इस दल (कांग्रेस) के नेता जनता के दिलों को जीतने वाली बीजेपी को उपदेश दे दे रहे हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव पर एक नजर
आपको बता दें कि नवंबर 2018 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 230 में से 114 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस ने निर्दलीय, बसपा और सपा के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, यह 15 महीनों के बाद यह सरकार गिर गई जब वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक समूह बीजेपी में शामिल हो गया. फलस्वरूप बीजेपी की सरकार बनी और चौहान की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी हुई.
भाषा इनपुट के साथ