16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:24 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weather Forecast: घातक तूफान बना Cyclone Mocha, तटीय इलाकों में मची तबाही, जानें मौसम का हाल

Advertisement

Weather Forecast Today Updates /mocha cyclone tracker: बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवात मोचा उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान मोचा का असर पड़ने की संभावना है. NDRF ने उत्तर 24-परगना इलाके में अलर्ट किया है. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस अवधि के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्स राज्यों के मौसम का हाल

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पांचवीं श्रेणी के भीषण चक्रवाती तूफान बना मोचा

भीषण चक्रवाती तूफान मोचा आज यानी रविवार को बांग्लादेश और म्यामां के तटीय इलाकों पर पहुंच गया. इससे पहले यह पांचवीं श्रेणी के भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका था. इसके चलते दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. निचले इलाकों में पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल के दो जिले में हाई अलर्ट पर आपदा प्रबंधन कर्मी

मोचा चक्रवात के रविवार को बांग्लादेश तथा म्यांमा के तटीय इलाकों से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय इलाकों में आपदा मोचन बल के कर्मी सतर्कता बरत रहे हैं. ऐहतियातन गोताखोरों सहित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) कर्मियों के सात समूहों को पूर्व मेदिनीपुर जिले में दीघा-मंदारमणि तटीय क्षेत्र में तैनात किया गया है, क्योंकि समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं. वहीं राज्य आपदा प्रबंधन समूह के 100 से अधिक कर्मियों को दक्षिण 24 परगना जिले के बक्खली समुद्र तट पर तैनात किया गया है.

केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी

केदारनाथ धाम में रविवार को बारिश और ताजा बर्फबारी होने के मद्देनजर पुलिस ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया है. पुलिस ने श्रद्धालुओं को अपने साथ छाता, गरम कपड़े, बरसाती तथा जरूरी दवाइयां लेकर चलने की सलाह दी है. वहीं, प्रशासन ने केदारनाथ आ रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी के आधार पर ही अपनी यात्रा करें और अपने साथ गरम कपड़े, बरसाती, छाता, जरूरी दवाइयां साथ लेकर चलें.

श्रेणी पांच के चक्रवात जैसा हो गया है मोचा

चक्रवात मोचा ने बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय इलाकों से टकराना शुरू कर दिया है. टकराने से पहले तूफान तीव्र होकर श्रेणी पांच के चक्रवात जैसा हो गया था. वहीं, चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

बांग्लादेश, म्यांमा ने चक्रवात ‘मोखा’ के मद्देनजर तैयारियां की

बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय क्षेत्रों में रविवार को बेहद गंभीर चक्रवात दस्तक दे सकता है. इसके मद्देनजर दोनों देशों के अधिकारियों ने हजारों लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सहायता कार्यकर्ताओं ने कई टन सूखा खाद्य की व्यवस्था की है और बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में दर्जनों एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल दलों को तैनात कर दिया है। इस शरणार्थी शिविर में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या रहते हैं जो म्यांमा में अत्याचार से भागकर आए हैं.

पश्चिमी यूपी में मौसम में बदलाव के आसार

यूपी में रविवार को दिन के बाद अब रात में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सभी जगह धूप का असर दिखाई दे रहा है. वहीं आगरा, मेरठ और गाजियाबाद सहित कुछ जगह आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं. सोमवार को नोएडा और आसपा के क्षेत्र में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.

15 से 17 तक लू चलने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में 15 से 17 तक लू चलने की संभावना है.

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने 14 मई से 17 मई तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है.

पानी ज्यादा बढ़ रहा है

नागरिक रक्षा अधिकारी अनूप समल ने कहा कि चक्रवात मोचा की आने की संभावना है इसलिए सभी पर्यटकों से ये जगह खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित जगह भेजा गया है क्योंकि यहां का पानी ज्यादा बढ़ रहा है. यहां पर 3 दिन तक लोगों को आने के लिए माना किया गया है.

दिल्ली में धूल भरी आंधी का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने आसमान में बादल छाए रहने के साथ धूल भरी आंधी चलने तथा शाम तक गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. साथ ही 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.

अभी कहां है चक्रवाती तूफान 'मोचा'

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'मोचा' 14 मई 2023 को सुबह 5.30 बजे पर पूर्वोत्तर और आस-पास बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी पर केंद्रित था. आज दोपहर के आसपास सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच से गुजरने की संभावना है.

झारखंड का मौसम

मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान किया है कि 16 से 18 मई तक संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका असर कोल्हान के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी और आसपास के इलाकों में 18 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा. 15 मई से इसमें वृद्धि का अनुमान है. 15 मई को 40 तथा 16 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि तक होने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा.

दी जा रही है पर्यटकों को चेतावनी

अनमोल दास (सिविल डिफेंस, साउथ 24 परगना) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान मोचा के मद्देनजर साउथ 24 परगना में बक्खली बीच पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात की गयी. अभी स्थिति ठीक नहीं है. हम यहां आने वाले पयर्टकों को चेतावनी दे रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा सूचित किया गया था कि मोचा नामक तूफान आने वाला है, उसके संबंध में पर्यटकों को चेतावनी दे रहे हैं.

एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड में

स्काइमेट वेदर के अनुसार, चक्रवात मोचा के उत्तर उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ने और 14 मई की दोपहर के आसपास एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में कॉक्स बाजार और क्युकप्यू (म्यांमार) के बीच सितवे के करीब दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट को पार करने की उम्मीद है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है. वहीं एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और शामिल होने वाले क्षेत्र पर बना हुआ है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस अवधि के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद से शाम तक धूल भरी आंधी चल सकती है. विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यहां हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, 13 से 16 मई के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 13 और 14 मई को त्रिपुरा और मिजोरम के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में 14 और 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में 14 से 16 मई के बीच मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

इन इलाकों में चल सकती है लू

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 14 मई को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. केरल, दक्षिण कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें