17.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 01:58 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, एक गांव के ‘मिनी ब्राजील’ बनने की सुनाई रोचक कहानी

Advertisement

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बाढ़ और प्राकृत आपदाओं की चर्चा की. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया. पीएम मोदी इससे पहले 18 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए बताया, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के सम्मान के लिए देश में एक बड़ा अभियान 'मेरी माटी मेरा देश' शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के दौरान 'अमृत कलश यात्रा' निकाली जाएगी, जो देश के विभिन्न कोनों और गांवों से 7500 कलशों में मिट्टी और पौधे लेकर दिल्ली पहुंचेगी. इन कलशों में ले जाई जा रही मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी.

पीएम मोदी ने एक गांव के नशे की गिरफ्त से मिनी ब्राजील बनने की सुनाई कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मिनी ब्राजील की चर्चा की. उन्होंने बताया, मध्य प्रदेश के शहडोल में एक गांव है बिचारपुर. जिसे मिली ब्राजील कहा जाता है. मिनी ब्राजील क्योंकि ये गांव आज फुटबाल के उभरते सितारों का गढ़ बन गया है. पीएम मोदी ने कहा, जब वो वहां गये थे, तो उनकी मुलाकात फुटबॉल खिलाड़ियों से हुई थी. पीएम मोदी ने बताया, बिचारपुर के मिनी ब्राजील बनने की यात्रा दो से ढाई दशक पहले शुरू हुई थी. उस दौरान बिचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था. पूरा गांव नशे की गिरफ्त में था. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान वहां के युवाओं को उठाना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्रीय प्लेयर और कोच रईस अहमद ने इन युवाओं की प्रतिभा को पहचाना. रईस के पास संसाधन अधिक नहीं थे, लेकिन उन्होंने पूरी लगन के साथ युवाओं को फुटबॉल सिखाना शुरू किया. कुछ ही दिनों में यहां फुटबॉल इतनी विख्यात हो गयी, कि बिचारपुर की पहचान ही फुटबॉल से होने लगी. यहां फुटबॉल क्रांति के नाम से एक प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत युवाओं को फुटबॅल से जोड़ा जा रहा है और ट्रेनिंग दी जा रही है. पीएम मोदी ने बताया, बिचारपुर गांव से अबतक 40 से अधिक स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ी निकल चुके हैं.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया. पिछले साल भी प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पूरे देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था और लोगों ने अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराया था.

अमेरिका ने भारत को सौ से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अमेरिका में भारत को सौ से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकृतियों को लेकर खूब चर्चा हुई. युवाओं को अपनी विरासत के प्रति गर्व का भाव दिखा. भारत लौटीं ये कलाकृतियां ढाई हजार साल से लेकर ढाई सौ साल तक पुरानी हैं. इन दुर्लभ चीजों का नाता देश के अलग-अलग क्षेत्रों से है. ये टेराकोटा स्टोन और मेटल से बनायी गयीं हैं. इनमें कुछ तो ऐसे हैं तो आपको आश्चर्य से भर देंगी. पीएम मोदी ने कहा, अगर आप उसे देखेंगे तो देखते रह जाएंगे.

पीएम मोदी ने 100 साल की योगा शिक्षक की चर्चा की

पीएम मोदी ने एक 100 साल की महिला टीचर के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा, फ्रांस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात शारलोट शोपा से हुई थी. शारलोट एक योगा टीचर हैं. उनकी उम्र 100 से अधिक है. वो पीछले 40 साल से योग का अभ्यास कर रही हैं. इतनी उम्र के बाद में आज स्वस्थ्य हैं.

पीएम मोदी ने श्रावण मास की चर्चा की

पीएम मोदी ने श्रावण मास की चर्चा की और कहा, इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सदाशिव महादेव की साधना और अराधना के साथ ही सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है. पीएम मोदी ने कहा, इस महीने का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृश्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों में खूब श्रद्धालू पहुंच रहे हैं. बनारस में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालू पहुंचे हैं. अब काशी में हर साल 10 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं.

एमपी के शहडोल में लोगों ने जल संरक्षण का काम किया

पीएम मोदी ने एमपी के शहडोल की चर्चा करते हुए कहा, कुछ दिनों पहले मेरी मुलाकात पकरिया गांव के लोगों से हुई. मेरी उनसे प्रकृति और पानी बचाने के बारे में चर्चा हुई थी. अभी पता चला कि वहां के भाई और बहनों ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है.

पीएम मोदी ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की

पीएम मोदी ने सभी लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बने 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों मे भी रौनक बढ़ गई है. अभी 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों को बनाने का काम चल भी रहा है. हमारे देशवासी पूरी जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ जल संरक्षण के लिए नये-नये प्रयास कर रहे हैं.

सभी ने मिलकर आपदा का सामना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्राकृतिक आपदा के समय सभी ने मिलकर सामना किया. एक-दूसरे की मदद की.

बाढ़ के कारण लोगों को हुई भारी परेशानी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मानसून के दौरान देश के कई राज्यों ने बाढ़ का सामना किया. लेकिन हमने एक बार फिर से अपनी साहस और संकल्प का परिचय दिया है. बाढ़ और प्राकृतिक आपदों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने अद्भुत काम किया है.

कैसे देखें और कहां सुनें मन की बात

मन की बात कार्यक्रम को आप आकाशवाणी के सभी केंद्रों में सुन सकते हैं. इसके अलावा सभी टीवी चैनलों के माध्यम से इस कार्यक्रम को सुना जा सकता है. इसका प्रसारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों में भी देख सकते हैं.

18 जून को हुआ था मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड का प्रसारण

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड का प्रसारण 18 जून को हुआ था. उस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योग दिवस, टीबी मुक्त अभियान, खेल की दुनिया और इमरजेंसी के बारे में चर्चा की थी. साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव हो रहे हैं, उसके बारे में भी चर्चा की थी.

गैर राजनीतिक है मन की बात

मन की बात कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी-अच्छी बातें बताते हैं. देशभर में अच्छे काम से जुड़े लोगों की चर्चा पीएम मोदी खास तौर पर अपने कार्यक्रम में करते हैं.

मन की बात कार्यक्रम में करोड़ों श्रोता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम में करोड़ों नियमित श्रोता हैं. एक अध्ययन में बताया गया है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को करीब 23 करोड़ लोग सुनते हैं.

मणिपुर हिंसा पर चर्चा कर सकते हैं पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर हिंसा पर भी चर्चा कर सकते हैं. आज देश-दुनिया में इस हिंसाग्रस्त राज्य की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. वहीं पिछले 90 दिनों से हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. 3 मई को शुरू हुई हिंसा के अगले ही दिन राज्य में एक भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने का मामला सामने आया.

पीएम मोदी अब से कुछ देर बाद करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले 18 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें