
कृष्ण नगरी द्वारका में पांच हजार साल पहले की अलौकिक परंपरा को एक बार फिर से दोहराया गया है. रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में रिकॉर्ड 37000 अहीर समुदाय की महिलाओं ने महारास किया.

महारास का बना रिकॉर्ड
गुजरात के द्वारका में एक साथ 37000 महिलाओं ने महारास कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इस कार्यक्रम में केवल द्वारका नहीं, बल्कि अन्य देशों से भी अहिरानी समुदाय की महिलाएं शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दुबई, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अन्य देशों से भी अहीर समुदाय की महिलाएं शामिल हुईं.
#WATCH | Gujarat: 37000 women from the Ahir community performed Maha Raas in Dwarka pic.twitter.com/Ta19lRhhiR
— ANI (@ANI) December 24, 2023

महारास का सामने आया अनोखा वीडियो
गुजरात के द्वारका में 37000 महिलाओं का एक साथ महारास करते अनोखा वीडियो सामने आया है. वीडियो को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में बड़ी संख्या में महिलाएं महारास करती दिख रही हैं. यही नहीं महारास रचाती अहीर समुदाय की महिलाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे.

महारास कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ
महारास कार्यक्रम का आयोजन द्वारका के ऐतिहासिक जगत मंदिर प्रांगण में किया गया था. समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई. महारास से पहले पूजा-अर्चना भी की गई. आयोजन स्थल पर बिजनेस एक्सपो और हस्तशिल्प मेला भी लगाया गया है. जिसमें अहीर समुदाय की महिलाएं अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन भी किया.