16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 12:26 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Political Crisis In MP : BJP में शामिल हुए सिंधिया, कहा- कांग्रेस में अब वो बात नहीं

Advertisement

Political Crisis In MP : युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है, जिसके बाद मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में आ गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित थे. भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब वो बात नहीं रही. पार्टी में अब नयी सोच और नेतृत्व को महत्व नहीं दिया जाता है. सिंधिया राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले हैं.  

- Advertisement -

मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक जयपुर के विस्टा रिजॉर्ट पहुंचे.

भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद बुआ यशोदरा सिंधिया ने कहा ' आज बहुत खुश हूं शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा. मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ काम किया है. ज्योतिरादित्य को शुभकामनाएं आशा है कि हम बुआ-भतीजा साथ मिलकर बेहतर काम करेंगे.

शिवराज चौहान ने कहा ' यह व्यक्तिगत रूप से भाजपा और मेरे लिए खुशी का दिन हैं. आज मुझे राजमाता सिंधिया जी की याद आयी. 

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा सिंधिया ने राजनीति को सेवा माना. राजमाता का पूरा परिवार बीजेपी में.कमलनाथ सरकार ने एमपी को बर्बाद किया.

सिंधिया ने कहा मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में शामिल किया

सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश में 18 महीने पहले हमने एक सपना देखा था  जब राज्य में सरकार बनी लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ. 18 महीने में सपने बिखर गए. एमपी में तबादला उधोग चल रहा हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कांग्रेस पार्टी पहली जैसी नहीं रही इसके साथ ही उन्होंने कहा नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रहीं है.

जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं, ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं.

मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पहुंचे सिंधिया साथ में जेपी नड्डा भी मौजूद

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ज्योतिरादित्य पर दिया बयान कहा 'ऐसे अवसरवादियों को पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी. मौका आने पर मौका पस्ती दिखायी है. लोग उसे सबक सिखाएंगे.

बस कुछ ही देर में बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वाले है सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद. अब से कुछ ही देर में अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे कुछ ही देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे

मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेम प्लेट हटा दी गयी

भाजपा नेता जफर इस्लाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बंगलुरू में कहा-कोई भी कांग्रेस पार्टी को बर्बाद नहीं कर सकता. नेता आते हैं, नेता जाते हैं, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता. जो भी नेता अपनी सदस्यता बचाना चाहते हैं, मैं जानता हूं वे सामने आयेंगे और सरकार को बचायेंगे.

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगायी गुहार, सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को अयोग्य ठहराने की मांग की

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया के नाम का नेमप्लेट हटाया.ऐसी जानकारी मिल रही है कि नेमप्लेट कल ही हटा दिया गया था.

2 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे सिंधिया और पार्टी की सदस्यता लेंगे

बेंगलुरू में प्रेस्टीज गोल्फ शेयर के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक रूके हुए हैं. 

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रूक सकते हैं.कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे

Political Crisis In Mp : Bjp में शामिल हुए सिंधिया, कहा- कांग्रेस में अब वो बात नहीं
Political crisis in mp : bjp में शामिल हुए सिंधिया, कहा- कांग्रेस में अब वो बात नहीं 1

ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे और 13 मार्च को राज्यसभा के लिए भाजपा की तरफ से नामांकन दाखिल करेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा 'कर्नाटक गये विधायक जल्द ही कांग्रेस के पाले में लौट आयेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार बच जाएगी. 

कांग्रेस विधायक भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना वे शीघ्र ही जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे

मध्यप्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता के लिए राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कुछ भी कहने से राहुल ने किया इनकार

आज 12.30 पर भाजपा में शामिल हो जायेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमित शाह की उपस्थिति में लेंगे सदस्यता

सिंधिया पर निशाना

भोपाल: निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सीएम कमलनाथ के आवास पहुंचे हैं. इधर, प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके सिंधिया पर निशाना साधा है.

सिंधिया को लग सकता है झटका

दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जोरदार झटका लग सकता है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा है कि हम सिंधिया के साथ हैं लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होंगे. ये मान-सम्मान की लड़ाई है. इधर, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार बरकरार रहेगी. 16 मार्च को आप देखेंगे कि विधायकों की संख्या भी हम साबित करेंगे. सिंधिया के छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ा है. राजा-महाराजाओं के दिन चले गये.

बागी विधायक कांग्रेस में लौटने को तैयार

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया है कि हम सदन में बहुमत हासिल करेंगे. भाजपा के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के 19 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं. मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से उनकी बात हुई है. ये विधायक पार्टी में लौटने के लिए तैयार हैं. आगे शोभा ओझा ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में हम बहुमत साबित करेंगे. बेंगलुरु में कांग्रेस के जो भी विधायक हैं, उन्हें गुमराह किया गया है. वे हमारे संपर्क में हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस ने भूल की, जिससे उनकी सरकार ही चली जाएगी. ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है.

कांग्रेस अपने विधायकों को अज्ञात स्थान पर एकसाथ रखेगी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र के बाद संकट में आयी कांग्रेस सरकार ने मंगलवार शाम को विधायक दल की बैठक में मौजूद अपने 92 विधायकों को एकजुट रखने के लिए किसी अज्ञात स्थान पर एक साथ रखने का निर्णय लिया है. प्रदेश कांग्रेस ने एक नेता ने कहा कि सरकार को समर्थन कर रहे हमारे 92 विधायकों को प्रदेश के एक होटल में एकसाथ रखा जाएगा. कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ ही चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी दावा किया है. इधर , सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हमारे पास बहुमत है. घबराने की जरूरत नहीं है. खबरों की मानें तो कांग्रेस बाकी बचे विधायकों को 'सुरक्षित' करने के लिए भोपाल से जयपुर भेजेगी.

12 बजे सिंधिया थामेंगे भाजपा का दामन

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 बजे दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि बुधवार सुबह उनके घर के बाहर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है.

भाजपा को विधायक टूटने का डर

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश भाजपा को लगता है कि कमलनाथ खेमा उनके विधायकों को भी तोड़ने का काम कर सकता है. यही वजह है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश के अपने सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र बुलाये जाने तक इन विधायकों को भोपाल से दूर ही रखा जाएगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा...

राजनीतिक गहमागहमी के बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आये. जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. सभी त्योहार के मूड में हैं और हमारा अभी दिल्ली में ही ठहरने का कार्यक्रम है. खबरों की मानें तो सभी विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया गया है.

भाजपा विधायक पहुंचे दिल्ली

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के 106 विधायक मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी को टूट का डर सता रहा है. रातोंरात इन विधायकों को भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. भोपाल में पार्टी ऑफिस के बाहर कई बसें नजर आयीं. इनमें बैठाकर विधायकों को एयरपोर्ट भेजा गया. उसके बाद इन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

Political Crisis In MP : कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है जिसके बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज सिंधिया भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मध्‍य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम का लाइव अपडेट यहां देखें...

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें