बेंगलुरु पुलिस ने दिलीप प्रसाद नामक एक ऐसे शख्स को दबोचा है जो INSTAGRAM पर लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें हवस का शिकार बना चूका है. प्रसाद महिलाओं के साथ चैट करता था और दावा करता था कि वह उन्हें उन कंपनियों में नौकरी दिला सकता है जहां उसके ‘संपर्क’ हैं.
प्रसाद की बातों पर जब लड़कियों को यकीन हो जाता तब वो उन्हें OYO रूम्स में बुलाकर उनके साथ जबरदस्ती करता और पूरी घटना की वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी की पहचान बेंगलुरु के कोरमंगला निवासी दिलीप प्रसाद के रूप में हुई है. प्रसाद ने एक निजी कंपनी के साथ काम किया और उनमें से अधिकांश में उसके एक महिला और एक मैनेजर के रूप में पांच इंस्टाग्राम अकाउंट थे जिनके जरिये वो लड़कियों को झांसा देता था.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की प्रसाद के पास से 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो बरामद हुए हैं प्रसाद खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो साल से सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ ऐसी हरकतें कर रहा था. आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. प्रसाद अभी तक 10 से ज्यादा लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चूका है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.