Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से मतदान जारी है. 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर लोग वोटिंग कर रहे हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में हो रहा है.
![Lok Sabha Election 2024: 'अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार', वोट डालने के बाद बोले पीएम मोदी 1 07051 Pti05 07 2024 000032A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/07051-pti05_07_2024_000032a-1024x576.jpg)
पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपना वोट डाला. जब वे मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे. उल्लेखनीस है कि अमित शाह गांधीनगर सीट से ही चुनावी मैदान में हैं.
मतदान करने के बाद क्या बोले पीएम मोदी
अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बहुत अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. निर्वाचन आयोग मतदाता-हितैषी तरीके से लोकसभा चुनाव कराने में जुटा हुआ है.
Read Also : Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौत, तीसरे चरण का मतदान जारी
![Lok Sabha Election 2024: 'अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार', वोट डालने के बाद बोले पीएम मोदी 2 07051 Pti05 07 2024 000023A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/07051-pti05_07_2024_000023a-1024x699.jpg)
अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार : पीएम मोदी
आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करता हूं कि वोट जरूर डालें. लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है, देश में दान का एक महत्व है. उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है. मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं… मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. कल ही मैं गुजरात आया हूं और मुझे आज मध्य प्रदेश के लिए रवाना होना है.
![Lok Sabha Election 2024: 'अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार', वोट डालने के बाद बोले पीएम मोदी 3 07051 Pti05 07 2024 000039A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/07051-pti05_07_2024_000039a-1024x709.jpg)
अमित शाह ने डाला वोट
पीएम मोदी के वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को यहां से मैदान में उतारा है.