13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:06 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

निर्भया को इंसाफ : PM मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के दोषियों को शुक्रवार तड़के फांसी पर लटकाये जाने को न्याय की जीत बताया. कई अन्य मंत्रियों एवं महिला अधिकार समूहों ने भी इसका स्वागत किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के दोषियों को शुक्रवार तड़के फांसी पर लटकाये जाने को न्याय की जीत बताया. कई अन्य मंत्रियों एवं महिला अधिकार समूहों ने भी इसका स्वागत किया है. इस घटना के समय दिल्ली पुलिस के प्रमुख रहे नीरज कुमार ने इस मामले को अपने 37 साल के करियर का ‘सबसे अहम मामला’ करार दिया है.

- Advertisement -

दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात एक चलती बस में पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा, और अक्षय कुमार सिंह को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘न्याय की जीत हुई है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण है.’ मोदी ने कहा, ‘हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है और हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जहां ध्यान महिला सशक्तिकरण, समानता और अवसर प्रदान करने पर हो.’

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 7

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस संबंध में कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जायेगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते. ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इतने साल में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है. हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ. यह लोगों को भी संदेश है कि भले ही आप कानून से भागने का प्रयास करें लेकिन आप इससे बच नहीं सकते. मुझे खुशी है कि न्याय हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज के दिन का दिल की गहराइयों से स्वागत करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला. दोषियों को फांसी हर अपराधी को यह संदेश है कि एक न एक दिन कानून आपको पकड़ लेगा.’

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 8

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अब और कोई निर्भया कांड नहीं होने देंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई। आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरा निर्भया मामला नहीं होने देंगे. पुलिस, अदालत, राज्य सरकार, केंद्र सरकार सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की कमियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे.’

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 9

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निर्भया मामले के दोषियों को फांसी दिये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह आत्मावलोकन का समय है कि क्या फांसी की सजा पाने वाले दोषियों को मामले को खींचने के लिए इस तरह प्रणाली को तोड़ने-मरोड़ने की अनुमति दी जा सकती है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि निर्भया को न्याय मिल गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि जो कोई भी महिलाओं की गरिमा को भंग करता है, उसे माफ नहीं किया जायेगा. हमें नया भारत बनाना है, जहां हर महिला का सम्मान हो और उसे समान अवसर मिले.’

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 10

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि न्याय मिलने के बाद निर्भया की आत्मा को आखिरकार शांति मिली होगी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई जीत ली. चारों लोगों को एक युवा मेडिकल छात्रा पर बर्बर अपराध के लिए अंतत: दोषी ठहराया गया और आज सुबह फांसी दी गयी.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले ने हमें न्याय प्रणाली की कमियों को दिखाया जिसका चारों दोषियों ने फायदा उठाया. आज जब हम जानते हैं कि आखिरकार दोषियों को फांसी दी गयी तो मैं उम्मीद करती हूं कि यह दूसरे लोगों को अपराध करने से रोकने का काम करेगा और भविष्य में किसी मामले में न्याय देने के लिए इतना लंबा वक्त नहीं लगना चाहिए.’

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 11

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट किया ‘यह पूरे देश की जीत है. अब हमें एक मजबूत व्यवस्था बनानी होगी.’ उन्होंने ट्वीट किया ‘सत्यमेव जयते.’ स्वाति ने कहा कि सात साल के इंतजार के बाद न्याय की जीत हो गयी. निर्भया कांड के समय दिल्ली पुलिस के प्रमुख रहे नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले के साथ उनकी प्रतिष्ठा दांव पर थी क्योंकि इस घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा था.

Undefined
निर्भया को इंसाफ : pm मोदी ने कहा, न्याय की जीत हुई, महिला आयोग, अन्य नेताओं ने किया स्वागत 12

महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्‍था ब्रेकथ्रू की सीनियर डायरेक्टर (कंटेंट एंड डिजाइन) सुनीता मेनन ने कहा कि निर्भया केस में दोषियों को आज फांसी से दे दी गयी लेकिन यह कारगर उपाय नहीं है. जब तक हम लड़कियों के प्रति समाज की सोच को, न्याय व्यवस्था को और संबंधित जांच एजेंसियां सहित पुलिस को भी संवेदनशील नहीं करेंगे इस तरह के मामलों में न्याय मिलना मुश्किल है. उन्‍होंने कहा कि मौत की सजा इसका उपाय नहीं है क्योंकि विश्व भर के आंकड़े कहते हैं कि डेथ पेनल्टी के बाद भी इस तरह के मामलों में कोई कमी नहीं आयी, इसकी वजह से यह जरूर हुआ है कि अपराध करने वाला अपराधी जिसके साथ अपराध करता है उसको क्रूरता के साथ मार देता है. जिससे उसके खिलाफ कोई सबूत ना मिल पाए. हाल के दिनों में उन्नाव सहित हैदराबाद की घटनाएं इसका ताजा उदाहरण हैं. जरूरी है कि हम लोगों की सोच में बदलाव लाएं.

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि दोषियों को अंतत: फांसी मिली. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला. निर्भया के सामूहिक बलात्कार के बाद उसका उपचार करने वाले सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि निर्भया एक ‘बहादुर युवती’ थी और दोषियों को फांसी देकर कानून ने अपना काम किया है. एक चिकित्सक ने कहा कि निर्भया के साथ जो किया गया था, उसे देखकर अस्पताल की अधिकतर रेजीडेंट डॉक्टर सदमे में आ गयी थीं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें