झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 1 30071 Pti07 30 2024 000043A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/30071-pti07_30_2024_000043a-1024x680.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई.
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 2 30071 Pti07 30 2024 000038B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/30071-pti07_30_2024_000038b-1024x561.jpg)
एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि पास में एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं…
Also Read : Jharkhand Train Accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 3 30071 Pti07 30 2024 000044A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/30071-pti07_30_2024_000044a-1024x561.jpg)
दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हादसे को लेकर कहा कि बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे दो लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है.
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 4 Train Accident Jharkhand](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/train-accident-jharkhand-576x1024.jpg)
एसईआर प्रवक्ता ने हादसे को लेकर बताया कि तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर की चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है.
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 5 Rail Hadsa Jharkhand](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/rail-hadsa-jharkhand-576x1024.jpg)
एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
![Jharkhand Train Accident : तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे धड़ाधड़ उतरे पटरी से, देखें तसवीर 6 Jharkhand Train Hadsa](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/jharkhand-train-hadsa-576x1024.jpg)