15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:53 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

JEE-NEET Exam 2020 : परीक्षा टालने की मांग तेज, ओडिशा में छात्रों को मिलेगी फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस

Advertisement

NEET JEE Main 2020 Exam : गैर बीजेपी दलों के विरोध के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा 6 राज्य सरकार ने मिलकर एनटीए के एग्जाम आयोजन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार को घेरा है. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी करके छात्रों की मांग का समर्थन किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ओडिशा में छात्रों को फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस

ओडिशा सरकार ने नीट और जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त परिवहन सुविधा देने का फैसला लिया है. जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक मुफ्त परिवहन सुविधा दी गई है.

- Advertisement -

अखिलेश यादव की परीक्षा टालने की मांग

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कोरोना संकट में नीट और जेईई को स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि ‘जब CLAT टाल दिया गया है तो उसी तर्ज पर जेईई और नीट को भी कोरोना संकट को देखते हुए टाल दिया जाए.’

छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया विरोध

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘देश में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर है. इस दौरान नीट और जेईई की परीक्षा कराना सही नहीं होगा.’

गुजरात बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

गुजरात बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर नीट और जेईई के बहाने छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने की सलाह दी है.

शिक्षा से राजनीति दूर रखना चाहिए

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने यूजीसी की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने जिक्र किया कि शिक्षा से राजनीति को दूर रखना चाहिए.

देश के 25 लाख छात्रों पर बड़ा खतरा

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है ‘कोरोना संकट में केंद्र सरकार के नीट और जेईई कराने के फैसले से देश के 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है.’

छात्रों को सोनिया गांधी का वीडियो संदेश

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स सेफ्टी’ अभियान के तहत एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा है कि ‘उन्हें इसका अहसास है कि आप (छात्र) मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. आपके परीक्षा के मुद्दे को सबसे अधिक महत्व मिलना चाहिए.’

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को घेरा 

कोरोना संकट के बीच परीक्षा कराने के मामले पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें यह तर्क समझ में नहीं आता है कि लाखों छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है, इसका मतलब वो परीक्षा देना चाहते हैं. अगर किसी के पास जीवन बीमा है तो इसका मतलब यह है कि क्या वो जल्दी मर जाएंगे?

‘छात्रों की आवाज सुने मोदी सरकार’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीट और जेईई को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार को छात्रों की आवाज सुननी चाहिए. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएंगे राज्य 

ममता बनर्जी ने कहा है कि छह राज्यों के सीएम ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने का फैसला लिया है.

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को टीएमसी स्टूडेंट विंग को वर्चुअल रैली में संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार छात्रों के जीवन को खतरे में डाल रही है.

शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नीट और जेईई को तय समय पर कराने की बात कही है. उनके मुताबिक छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा तय समय पर होनी चाहिए.

राहुल गांधी की पीएम को सलाह 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सामने नई शर्त रखी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी छात्रों से कोरोना संकट के बीच परीक्षा पर बातचीत करें और इसके बाद ही कोई फैसला लें.

कोरोना संकट में स्थगित हो परीक्षा

कोरोना संकट के बीच होने जा रही नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी अटैकिंग मोड में आ चुकी है. राजस्थान में कांग्रेस ने परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर डाली.

विपक्ष की ये है दलील

बता दें कि एग्जाम पोस्टपोन करने के पीछे विपक्षी दलों की दलील कोरोना का संकट है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब जुलाई में कोरोना के कम मामले थे, तब एग्जाम नहीं हुआ. अब तो 32 लाख के पार पहुंच गई है. ऐसे में एग्जाम नहीं होना चाहिए.

हैदराबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने नीट और जेईई एग्जाम के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन शुरू कर दी है. हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया.

याचिका दाखिल

गैर बीजेपी शासित राज्यों की तरफ से 6 मंत्रियों ने याचिका दाखिल की है. प.बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा की तरफ से दाखिल हुई है याचिका.

प्रियंका का हल्लाबोल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट जेईई एग्जाम को लेकर सरकार की आलोचना की है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में जेईई नीट परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है. ये बच्चे देश के भविष्य हैं. छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से.

राहुल ने जारी किया वीडियो

नीट और जेईई एग्जाम रद्द को लेकर राहुल गांधी ने वीडियो जारी किया है. राहुल ने कहा कि सरकार को छात्रों की आवाज सुननी चाहिए. कोरोना संकट तक एग्जाम रद्द कर देनी चाहिए.

छुट्टी के दिन सुनवाई!

विपक्ष एग्जाम रद्द कराने को लेकर सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक सक्रिय हो गई है. 1 सितंबर को एग्जाम होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट छुट्टी के दिन भी इस पर सुनवाई करेगी.

परीक्षा हुआ था रद्द

कोरोना वायरस संकट के कारण इससे पहले भी एक बार एग्जाम रद्द है चुका है. इससे पहले जेईई की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट और जेईई एग्जाम को लेकर किए गए फैसले के खिलाफ 6 राज्यों के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के फैसले पर रिव्यू पिटिशन फाइल की है.इसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड. राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र शामिल हैं.

एग्जाम शेड्यूल

बता दें कि एनटीए ने इस वर्ष जेईई और नीट को लेकर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक जेईई (मेन) की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होंगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा कि आज नीट और जेईई परीक्षा के मामले में, क्या छात्रों को द्रौपदी जैसे अपमानित किया जा रहा है? सीएम कृष्ण की भूमिका निभा सकते हैं.एक छात्र के रूप में और फिर 60 वर्षों तक प्रोफेसर के रूप में मेरे अनुभव बताते है कि कुछ गलत होने वाला है. मुझे विदुर जैसा लगता है.

राहुल गांधी ने छेड़ा ऑनलाइन आंदोलन

जेईई नीट की परीक्षा को लेकर विपक्ष आक्रामक है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने सरकार के विरोध में एक ऑनलाइन आंदोलन शुरू किया है.

कांग्रेस राजनीति नहीं छोड़ेगी

भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर कहा kf कांग्रेस मानती है कि भले ही छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाए लेकिन वह राजनीति करने का कोई मौका न चूके. 85 फीसदीसे अधिक जेईई और नीट के उम्मीदवारों इससे सहमत नहीं है और उन्होंने प्रवेश पत्र डानलोड कर लिया है.मोदी सरकार कांग्रेस को अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए छात्रों का भविष्य खराब नहीं करने देगी.

छात्रों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री

जेईई-नीट परीक्षा मचे वबाल के बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज दोपहर 12.30 बजे ट्विटर पर छात्रों से संवाद करेंगे. इस दौरान वह भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने पर चर्चा करेंगे. शिक्षा मंत्री की तरफ से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बाद यह पहला लाइव होगा.

13 करोड़ के खर्चे से हुई तैयारी

एनटीए ने जेईई (मेन) के आयोजन के लिए 13 करोड़ रुपए के खर्च से , 10 लाख मास्क, 10 लाख जोड़ी ग्लव्स, 1300 इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, 6600 लीटर हैंड सैनेटाइजर, 6600 स्पंज, 3300 स्प्रे बॉटल और 3300 सफाईकर्मी का इंतजाम किया है. यह सब एग्जाम सेंटर पर ही छात्रों को मुफ्त में दिए जाएंगे. परीक्षाएं सिंतबर माह में होनी है जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है. परीक्षाएं पूरी सावधानी और सतर्कता से होगी.

JEE exam: 10 लाख मास्क-ग्लव्स, 6600 लीटर सैनेटाइजर, जानें- एग्जाम सेंटर पर एनटीए की क्या क्या चल रही तैयारी

गुजरात में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

गुजरात कांग्रेस महामारी के दौरान छात्रों पर जेईई और एनईईटी परीक्षाओं को रोकने के खिलाफ गुजरात के सभी जिलों में सभी पार्टी मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन सुबह 10 बजे केंद्र सरकार के कार्यालयों और संस्थानों में होगा, दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने और महामारी के दौरान 6 महीने के लिए शुल्क माफी की भी मांग करेंगी.

छात्रों के भविष्य पर खतरा

गुजरात में कांग्रेस पार्टी, भाजपा सरकार के खिलाफ राज्य भर में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करेगी, पार्टी ने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट) छात्रों के खिलाफ है, इसकी वजह से कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ने का खतरा है.

NEET, JEE Main Exam 2020 : जेइइ मेन और नीट परीक्षा के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, झामुमो ने भी जताया विरोध

छात्रों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी

नीट और जेईई परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी बताया है. टीओआई से बात करते हुए उन्होंने चीन और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर परीक्षा कराने में और देरी हुई तो यह साल जीरो एकेडमिक साल में बदल जाएगा जो सही नहीं होगा. शिक्षा मंत्री चीन में होने वाले नेशनल कॉलेज प्रवेश परीक्षा गायोकाओ एग्जाम और जर्मनी में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा अबीतुर का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इन देशों में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवेश परीक्षाएं आयोजित हुई हैं.

NEET, JEE Main Exam 2020 Updates : अब जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को सता रहा है इस बात का डर

Posted By: utpal kant

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें