Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर से मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 5 जवान जख्मी हो गए हैं. इलाके में सेना की ओर से अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद जब सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए. सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया. घायलों में से एक जवान की जान गई है.
Jammu kashmir encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार घायल 2
इधर चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है. इसमें एक पाकिस्तानी शख्स मारा गया है. इलाके में ऑपरेशन जारी है.
J&K | Macchal encounter: Five Indian Army soldiers including a Major rank officer suffered injuries in the encounter. All five troops were evacuated from the location. One of the injured soldiers has lost his life due to injuries: Defence officials pic.twitter.com/8Yf8hXr0lA
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर से मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 5 जवान जख्मी हो गए हैं. इलाके में सेना की ओर से अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद जब सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए. सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया. घायलों में से एक जवान की जान गई है.
Jammu kashmir encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार घायल 4
इधर चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है. इसमें एक पाकिस्तानी शख्स मारा गया है. इलाके में ऑपरेशन जारी है.
J&K | Macchal encounter: Five Indian Army soldiers including a Major rank officer suffered injuries in the encounter. All five troops were evacuated from the location. One of the injured soldiers has lost his life due to injuries: Defence officials pic.twitter.com/8Yf8hXr0lA