21.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 10:22 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

India China Face Off: अब LAC पर सैटेलाइट से नजर रखेगा भारत, सुरक्षा एजेंसियों ने मांगे 4-6 उपग्रह

Advertisement

नयी दिल्ली : चीन के साथ जारी तनाव (India China Face Off) के बीच चीनी सैनिकों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने 4 से 6 सैटेलाइट उपलब्ध कराने की मांग की है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन सैटेलाइटों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी सैनिकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है. एजेंसियों ने जोर दिया है कि ये सैटेलाइट केवल एलएसी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हों.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : चीन के साथ जारी तनाव (India China Face Off) के बीच चीनी सैनिकों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने 4 से 6 सैटेलाइट उपलब्ध कराने की मांग की है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन सैटेलाइटों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी सैनिकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है. एजेंसियों ने जोर दिया है कि ये सैटेलाइट केवल एलएसी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हों.

- Advertisement -

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि सैटेलाइट से निगरानी करने पर चीनी सैनिकों के किसी भी कदम से पहले उसपर रोक लगाने में आसानी होगी. बता दें कि चीन ने शिनजियांग क्षेत्र में सैन्य अभ्यास की आड़ में एलएसी के उस पार 40 हजार से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा लगाया था. साथ ही उसने भारी हथियार, तोपों और टैंकों को भी तैनात किया था.

इन हथियारों और टैंकों के साथ चीनी सैनिक एलएसी की तरफ आगे बढ़े थे और भारत के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लिया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना की भारतीय सीमा के नजदीक की गतिविधियों पर नजर रखने में सैटेलाइट अहम रोल अदा करेंगे. इनसे चीन के भीतर की गतिविधियों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी. इसके लिए 4 से 6 डेडिकेटेड सैटेलाइट की जरूरत है जो बहुत ही हाई-रेजॉलूशन वाले सेंसरों और कैमरों से लैस हों.

ये सैटेलाइट छोटी-छोटी चीजों और लोगों के मूवमेंट तक पर नजर रख सकेंगे. एजेंसियों का दावा है कि अपना सैटेलाइट तैनात होने से विदेशी सहयोगियों पर हमारी निर्भरता भी कम होगी. भारतीय सेना के पास पहले से ही कुछ सैटेलाइट हैं जो बाहरी दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. एजेंसियों ने इसकी क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया है. यानी कि इनको अपग्रेड करने की बात कही गयी है.

Also Read: India China News : सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत के बाद भारत की चीन को चेतावनी- LAC पर तनाव वाले इलाकों से पूरी तरह पीछे हटें

पिछले सप्ताह भारत के प्रमुख खुफिया उपग्रह ‘कौटिल्य’ ने चीन के कब्जे वाले तिब्बत के ऊपर से गुजरते हुए चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के ठिकानों की अच्छी टोह ली थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि उपग्रह कौटिल्य, जो एक एलईएनटी (इलेक्ट्रॉनिक खुफिया) पैकेज वाला है, जिसकी क्षमता सैन्य उद्देश्यों के लिए उच्च-गोपनीय ऑपरेशन और पहलुओं को बारीकी से संरक्षित करने की है, शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पास चीनी कब्जे वाले तिब्बत में पीएलए के ठिकानों के ऊपर से गुजरा और कई तस्वीरें ली.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें