भारतीय रेल में यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है यही वजह है कि भारतीय रेल ने एक बार फिर कई ट्रेन का परिचालन बंद करने का फैसाल लिया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कल यानी 21 मई से अगले आदेश तक कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.
Services of few special trains will be temporarily discontinued in view of poor patronization. pic.twitter.com/Pw9cTDBkoq
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 19, 2021
देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आयी है लेकिन कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है. ऐसे समय में लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा से परहेज कर रहे हैं.
यही कारण है कि ट्रेनों में यात्रा करने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. अगर आप यात्रा कर रहे हैं और पहले के ट्रेन के समय और यात्राओं के आधार पर योजना बना रहे हैं तो आप फंस सकते हैं. यात्रा करने से पहले आपको यह जांच लेना जरूरी है कि कौन सी ट्रेन कैंसिल की गयी है, कौन सी चल रही है.
Also Read: क्या है वाराणसी मॉडल जिसकी पीएम मोदी ने गुजरात दौरे में तारीफ की
जिन नयी ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है, उसे लेकर रेलवे ने ट्वीट किया है. ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त ना होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाएं अगली सूचना न मिलने तक बंद रहेंगी. यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना. भारतीय रेल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारन कई ट्रेन का परिचालन किया बंद तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
ट्रेन नंबर : 02341 हावड़ा – आसनसोल स्पेशल ट्रेन नंबर : 02341 आसनसोल स्पेशल – हावड़ा ट्रेन नंबर : 02347 हावड़ा – रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन नंबर : 02348 रामपुरहाट – हावड़ा स्पेशल ट्रेन नंबर : 03033 हावड़ा – कटिहार स्पेशल ट्रेन नंबर : 03034 कटिहार – हावड़ा स्पेशल ट्रेन नंबर : 02287 सियालदह – बीकानेर स्पेशल ट्रेन नंबर : 02288 बीकानेर – सियालदह स्पेशल
Also Read: Kerala Monsoon 2021 : केरल में कब दस्तक देगा मानसून ? तूफान का कितना पड़ रहा है असर
ट्रेन नंबर 09613: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09614: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09611: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09612: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी.