विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया, I-N-D-I-A) लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय हो चुका है. गठबंधन की ओर से फैसला किया गया है कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जायेगा और अगले महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू कर दी जाएगी.
विपक्षी गठबंधन इंडिया ( I-N-D-I-A) की समन्वय समिति की पहली बैठक में इस बाबत निर्णय भी लिया गया कि ‘इंडिया’ की पहली जनसभा भोपाल में अक्तूबर के पहले सप्ताह में होगी तथा जातीय जनगणना के मुद्दे को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जायेगा. आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नयी दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक हुई.
बैठक में ये नेता हुए शामिल
बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, द्रमुक केटी आर बालू, झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के तेजस्वी यादव, जदयू के संजय झा, ‘आप’ के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेकॉ के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, भाकपा के डी राजा और सपा के जावेद अली खान शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी इडी के समक्ष पेशी के कारण इस बैठक शामिल नहीं हो सके.
![सीट बंटवारे पर अक्टूबर के अंत तक फैसला लेगा I-N-D-I-A गठबंधन! उमर अब्दुल्ला बढ़ाएंगे टेंशन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ad75d812-c10d-405f-bc21-ff7ec1818b92/14091_pti09_13_2023_000193a.jpg)
सीट बंटवारे को लेकर कब लिया जाएगा फैसला
बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे (I-N-D-I-A Seat Sharing Formula) के मुद्दे को बैठक में चर्चा के लिए नहीं लाया गया. इस मुद्दे को लेकर फिलहाल टाल दिया गया. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शीट शेयरिंग का पहला फोकस राज्यों के चुनाव होंगे. इस मसले पर अक्टूबर के अंत तक फॉर्म्युला तय होने हो सकता है.
Also Read: I.N.D.I.A Alliance Meeting: भोपाल में होगी ‘इंडिया’ की पहली रैली, समन्वय समिति की बैठक में सीट बंटवारे पर मंथनटाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर 14 सदस्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. सूत्रों ने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी से सीधी लड़ाई के लिए गठबंधन सहयोगी आपस में बैठकर सीटों को बांटने का काम अक्टूबर के अंत तक पूरा करने का काम करेंगे. हालांकि विपक्षी दलों के इंडिया गुट का कहना है कि सीट-बंटवारे का फॉर्मूला राज्य स्तर पर तय किया जाएगा.
क्या बोले उमर अब्दुल्ला
राजधानी दिल्ली में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक हुई. बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी ओर से बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें उन सीटों को लेकर बात कही गई है जो पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सीटों पर खुली चर्चा नहीं करने की जरूरत है. उन्होंने इच्छा जताई कि गठबंधन को उन सीटों पर चर्चा करने की जरूरत है जो या तो बीजेपी के पास हैं या उनके सहयोगी पार्टियों के पास है. यानी जो सीट I-N-D-I-A गठबंधन के पास नहीं हैं.
![सीट बंटवारे पर अक्टूबर के अंत तक फैसला लेगा I-N-D-I-A गठबंधन! उमर अब्दुल्ला बढ़ाएंगे टेंशन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ff0b98a7-b4dc-4a2d-aaa7-e3ffbcfea490/14091_pti09_13_2023_000238a.jpg)
क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन
‘इंडिया’ गठबंधन समन्वय समिति की बैठक बुधवार को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल हुए. भोपाल की रैली में क्या संदेश जायेगा, इस पर पूछे जाने पर श्री सोरेन ने कहा कि इंतजार करें, उस दिन का संदेश उस दिन ही पता चलेगा. कुछ लोगों की बैठक में नहीं आने पर श्री सोरेन ने कहा कि एलायंस ने इस बात को संज्ञान में लिया है. इस पर विमर्श हुआ है. हर समस्या का समाधान है. सभी बीमारियों का इलाज है. ममता बनर्जी के आने पर उन्होंने कहा कि ममता जी के समूह के लोग आयेंगे, तो उनकी बातें भी सुलझ जायेंगी.