13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:39 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पाकिस्तान के 30 % पायलट के पास है फर्जी लाइसेंस, खेल रहे हैं लोगों की जान से, विदेशों में हो रही किरकिरी

Advertisement

In Pakistan Almost 1 in 3 pilots have fake licenses know how pilots acquire dubious licenses : पाकिस्तान के 30 प्रतिशत पायलट के पास फर्जी डिग्री है और वे विमान उड़ाने के काबिल नहीं हैं, यह बात पाकिस्तान के नागरिक उड्‌डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने नेशनल एसेंबली में स्वीकारी है. उन्होंने एसेंबली में कहा कि देश के 262 पायलट ने परीक्षा नहीं दी है और अपनी जगह पर दूसरे को पैसे देकर परीक्षा पास की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के 30 प्रतिशत पायलट के पास फर्जी डिग्री है और वे विमान उड़ाने के काबिल नहीं हैं, यह बात पाकिस्तान के नागरिक उड्‌डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने नेशनल एसेंबली में स्वीकारी है. उन्होंने एसेंबली में कहा कि देश के 262 पायलट ने परीक्षा नहीं दी है और अपनी जगह पर दूसरे को पैसे देकर परीक्षा पास की है. उनके पास उड़ान भरने का कोई अनुभव नहीं है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 860 एक्टिव पायलट हैं, जिनमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट भी शामिल है. साथ ही इसमें फॉरेन कैरियर के पायलट भी शामिल हैं.

- Advertisement -

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने उन तमाम पायलट को वापस बुला लिया है, जिनके पास फर्जी लाइसेंस हैं. एयरलाइंस ने बताया कि फर्जी पायलट की समस्या सिर्फ हमारे साथ ही नहीं है बल्कि यह परेशानी पूरे पाकिस्तानी एयरलाइन इंडस्ट्री के साथ है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के फर्जी पायलट विदेशी एयरलाइंस को भी सेवा दे रहे हैं.

पाकिस्तान में पायलटों के फर्जी लाइसेंस का खुलासा तब हुआ जब मई माह में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हुई थी. जब जांच हुई तो यह पाया गया था कि यह दुर्घटना पायलट की गलती से हुई थी. पायलट को जब हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने विमान की ऊंचाई कम करने को लेकर पहली चेतावनी जारी की , तो उसने इसे अनदेखा कर दिया, इतना ही नहीं उसे तीन बार चेतावनी दी गयी लेकिन उसने ऊंचाई कम नहीं की, जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दुर्घटना की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पायलट के पास फर्जी लाइसेंस था. जिसके बाद यह बात भी सामने आयी कि पाकिस्तान में पायलट फर्जी डिग्री ले रहे हैं और यह कारोबार वहां खूब फलफूल रहा है. पायलट की परीक्षा में या तो वे चोरी करते हैं या फिर पैसे के बल पर परीक्षा में किसी और को बैठाते हैं और डिग्री लेते हैं. पाकिस्तान ने जिन 262 पायलट को वापस बुलाया है, उनके डिग्री की पूरी जांच हो रही है. इन पायलट में 141 पीआईए के हैं. नौ एयर ब्लू के, 10 सीरिन एयरलाइंस और 17 शाहीन एयरलाइंस से संबंद्ध है.

इस खबर के सामने आने के बाद विश्व में चिंता बढ़ गयी है. सभी यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पाकिस्तानी पायलटों को इस तरह कैसे फर्जी डिग्री दी जा रही है और वे विदेशी एयरलाइंस के लिए भी काम कर रहे हैं.

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा है कि वे इस लाइसेंस स्कैंडल के सामने आाने के बाद पूरी जांच करवा रहे हैं. 2018 से सिविल एविशन जो परीक्षा ले रहा है, उसपर यह आरोप है कि इसमें पैसे लेकर परीक्षार्थी के बजाय कोई और परीक्षा देता है. बताया जा रहा है कि फर्जी लाइसेंस लेने वाले पायलट के पास कोई अनुभव नहीं है और उनकी एविशन विभाग से मिलीभगत है. इस स्कैंडल के सामने आने के बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है, वहीं विदेशी एयरलाइंस अब पाकिस्तानी पायलट पर भरोसा नहीं कर रहे हैं और उन्हें संदेह की नजर से देख रहे हैं.

Also Read: Ladakh standoff: गलवान घाटी में बैकफुट पर चीन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लेह दौरा टला

खबर है कि वियतनाम एविशन आथरिटी ने सभी पाकिस्तानी पायलट को बैठा दिया है और वे उनसे काम नहीं ले रहे हैं. वे पाकिस्तानी पायलट के प्रोफाइल को रिव्यू करना चाहते हैं. वही इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में सूचित कर दिया है कि यह एक गंभीर मसला है और इसपर गंभीरता से कार्रवाई करने की जरूरत है.

Posted By : Rajneesh Anand

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें