![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5d27ed2b-2ac9-4b33-acea-86c25c938f5f/09091_ap09_09_2023_000035a.jpg)
नौ और दस सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनिया के दिग्गज नेता जुट चुके हैं. सम्मेलन में पहुंचे मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/82807c16-7464-4afc-aed9-0389f540c980/09091_ap09_09_2023_000042a.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में विश्व नेताओं का शनिवार सुबह स्वागत किया. इस अवसर पर पीएम मोदी खास ड्रेस में नजर आये. उन्होंने कुर्ता-पायजामा के ऊपर बंडी पहन रखी थी.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d34ad275-c733-4110-8021-10144d9dbfa7/09091_ap09_09_2023_000043b.jpg)
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ede97da3-ea3b-482f-a7cf-4b9fc0ab94b3/09091_pti09_09_2023_000034b.jpg)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी यहां प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन स्थल पर पहुंचीं.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6ac5628d-6659-4ef6-8d6f-c548afe8ddd9/09091_pti09_09_2023_000041b.jpg)
पीएम मोदी ने जिस जगह पर विश्व नेताओं का स्वागत किया उसके ठीक पीछे 13वीं शताब्दी की प्रसिद्ध कलाकृति कोणार्क चक्र की प्रतिकृति स्थापित की गयी है. इस चक्र को समय, प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c4314586-a98d-43a8-9737-b6d13825907c/09091_ap09_09_2023_000053a.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे.
![जी20 शिखर सम्मेलन : कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने किया आयोजन स्थल पर मेहमानों का स्वागत, देखें तस्वीर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0be3b510-f4db-4b7f-945d-fdf2c9f5457e/09091_ap09_09_2023_000061b.jpg)
मेहमानों को यहां शिखर सम्मेलन स्थल पर प्रतिनिधिमंडल केंद्र में प्रवेश करने पर फ्रेंच में ‘बिएनवेन्यू’ से लेकर तुर्की में ‘होसगेल्डिनिज’ तक कई भाषाओं में स्वागत किया जायेगा. रंग-बिरंगी पृष्ठभूमि में जर्मन में ‘विलकोमेन’ से लेकर इंडोनेशियाई में ‘सेलामत डेटांग’ और स्पेनिश में ‘बिएनवेनिडो’ से लेकर तुर्की में ‘होसगेल्डिनिज’ लिखे गये हैं.